दूसरे देशों को देने के लिए Bharat Biotech से खरीदी जाएंगी 8.1 लाख Covaxin

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को विदेश मंत्रालय से कहा कि कोवैक्सीन की 8.1 लाख खुराक खरीदने के लिए भारत बायोटेक से संपर्क किया जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को विदेश मंत्रालय से कहा कि कोवैक्सीन की 8.1 लाख खुराक खरीदने के लिए भारत बायोटेक से संपर्क किया जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Covaxin

Bharat Biotech Covaxin Coronavirus Vaccine( Photo Credit : न्यूज नेशन)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को विदेश मंत्रालय से कहा कि कोवैक्सीन की 8.1 लाख खुराकों की खरीद के लिए भारत बायोटेक से संपर्क करने पर विचार किया जाए, ताकि विभिन्न देशों को सद्भावना के तौर पर वैक्सीन दी जा सके. आईएएनएस द्वारा एक्सेस किए गए एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, सरकार के सचिव जी.के. पिल्लई ने शुक्रवार को फार्मास्युटिकल विभाग के सचिव और विदेश सचिव के बीच हुई बैठक में यह संकेत दिए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- विदेश नीति पर राहुल गांधी ने जमकर की बहस, विदेश मंत्री से पूछे तीखे सवाल

कार्यालय के ज्ञापन पत्र में कहा गया है, इस संबंध में यह सूचित करना है कि भारत में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए भारत बायोटेक लिमिटेड स्वास्थ्य मंत्रालय को इस टीके की कुल एक करोड़ खुराक प्रदान कर रहा है. वैक्सीन की कीमत जीएसटी मिलाकर प्रति खुराक 295 रुपये है. इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्रालय इस वैक्सीन की 8.1 लाख खुराक की खरीद के लिए भारत बायोटेक से संपर्क करने पर विचार करेगा.

ये भी पढ़ें- UN में भारत को नेपाल के समर्थन से बौखलाया चीन, जाहिर की नाराजगी

सचिव ने कहा कि भारत में चल रहे टीकाकरण अभियान की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए, विदेश मंत्रालय द्वारा भारत बायोटेक से खुराक की मात्रा 22 जनवरी के बाद ही खरीदी जानी चाहिए. इसके अलावा 12 जनवरी को भारत बायोटेक ने घोषणा की थी कि उसने ब्राजील को कोवैक्सीन की खुराक की आपूर्ति के लिए प्रीसिसा मेडिकामेंटोस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी 8 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, केवड़िया को मिलेगी बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की सुबह विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. अभियान के पहले दिन देशभर में 1.91 लाख से अधिक लोगों को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की ओर से निर्मित ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई कोवैक्सीन दी गई.

Source : IANS

covaxin Coronavirus Vaccine Bharat Biotech Bharat Biotech Covaxin Corona Virus Vaccine corona-virus coronavirus
Advertisment