भारत में करीब 10 फीसद बच्चे डायबिटीज (Diabetes) के मुहाने पर खड़े हैं. ऐसे में समय रहते बच्चों में कुछ लक्षणों (Diabetes Symptoms in Children ) को पहचान लें वर्ना देर हो जाएगी. अगर आपका बच्चा एक ही रट लगाए रहता है कि भूख लगी है, भूख लगी है, या फिर बार-बार प्यास लगने की शिकायत करता है तो उसे खाना और पानी के साथ डॉक्टर के सलाह की जरूरत है. आपके बच्चे को डायबिटीज (Diabetes) हो सकता है. आइए जानें उन लक्षणों को जो बच्चों में डायबिटीज (Diabetes) को इंगित करते हैं.
- बार-बार भूख लगनाः अगर आपके बच्चे को बार-बार भूख लगती है तो सतरुक हो जाएं. सामान्य से ज्यादा भूख महसूस होना खतरनाक है. इस लक्षण को नजरंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है.इस तरह के बच्चों में डायबिटीज (Diabetes) हो सकता है. ऐसे बच्चे जो कुछ भी खाते हैं वह ऊर्जा में बदल नहीं पाता है और उनको ज्यादा भूख लगने लगती है.
- बच्चे वजन कम हो जानाः अच्छी डाइट के बावजूद आपके बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा तो उसे डायबिटिक होने का खतरा है. हालांकि ऐसे लक्षण हाइपो थायराड में भी दिखता है फिर भी इसे आप इग्नोर न करें और डॉक्टर से सलाह लें.
- स्वभाव में बदलाव व घाव का जल्दी न भरनाः डायबिटीज (Diabetes) से पीड़ित बच्चों का मूड अचानक से परिवर्तित होने लगता है. चिड़चिड़ापन या उदासीपन महसूस करने लगते हैं. बच्चे के शरीर के घाव अगर जल्दी नहीं भर रहे हों या फिर बार-बार हो रहे हों तो भी सतर्क हो जाएं. यह भी डायबिटीज (Diabetes) के लक्षणों में से एक है.
- बार-बार पानी पीनाः बार-बार भूख लगने की शिकायत के साथ ही बच्चे को अगर ज्यादा प्यास लगती है तो यह भी डायबिटीज (Diabetes) का एक लक्षण हो सकता है. ज्यादा प्यास लगना (Excessive Thirst) शरीर में शुगर का लेवल बढ़ने की निशानी है.
- बार-बार पेशाब लगनाः डायबिटीज (Diabetes) की वजह से बच्चा बहुत पानी पीने लगता है तो पेशाब भी बार-बार करेगा. हालांकि इसको लेकर परेशान ना हो क्योंकि हो सकता है कि ये शुरूआती लक्षण हो लेकिन अगर ये लक्षण नजर आएं तो सतर्क हो जाएं.
- थकावट महसूस होनाः डायबिटीज (Diabetes) से पीड़ित बच्चे जल्दी थक जाते हैं. अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा थकावट महसूस करे तो उसमें इंसुलिन की कमी हो सकती है. इसके चलते उसके शरीर को ऊर्जा मिल नहीं पाती है और उसे थकावट महसूस होती है.
यह भी पढ़ेंः World Diabetes Day 2019: 3.5 करोड़ लोगों को नहीं मिल पाती इंसुलिन, WHO अब करने जा रहा ये काम
यह भी पढ़ेंःChildren Day 2019: बच्चों में तेजी बढ़ रहा डायबिटीज का खतरा, जानें क्यों
यह भी पढ़ेंःज्यादा मीठा खाने से नहीं होती शुगर की बीमारी, डायबिटीज के बारे में ये 3 मिथक
यह भी पढ़ेंः World Diabetes Day 2019: डायबिटीज के ये हैं लक्षण और शुगर कंट्रोल करने के उपाय