अमेरिका से एक अनोखा मामला सामने आया है और ऐसा ही कुछ मामला भारत से भी आया था। पिछले साल पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन ने आईवीएफ तकनीक के जरिए बच्चे को जन्म दिया था।
आठ साल पहले डायना ने अपने अंडाणु सुरक्षित किए थे। अमेरिका में रहने वाली 26 साल की टीना गिब्सन नाम की महिला ने 25 साल पुराने फ्रोजेन एम्ब्रियो से सवस्थ्य बच्ची को जन्म दिया।
टीना के एम्ब्रियो को 24 साल पहले यानि 14 अक्टूबर 1992 को फ्रीज किया गया था। जिस वक़्त एम्ब्रियो फ्रीज किया गया था टीना की उम्र महज डेढ़ साल थी।
टीना के 33 वर्षीय पति बेंजामिन गिबसन सिस्टिक फाइब्रोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थे।
CNN के मुताबिक, टीना ने पिछले साल बच्चे के लिए नेशनल एम्ब्रियो डोनेशन सेंटर को संपर्क किया गया। एम्ब्रियो को फ्रीज करने के लिए इसे बर्फ में जमाया जाता है ताकि वह लंबे समय तक सुरक्षित रहे।
इस फ्रोजेन एम्ब्रियो को 'स्नो बेबी' के नाम से भी जाना जाता है। इस सेंटर में उन लोगों का एम्ब्रियो को विट्रो फर्टिलाइजेशन के लिए स्टोरेज में सुरक्षित तरीके से रखा जाता है जो बच्चा पैदा नहीं कर पाते है।
टीना के बच्चे का नाम एमा रेन गिब्सन रखा गया है। एमा रेन का जन्म 25 नवंबर को हुआ था। सेंटर का कहना है कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
इससे पहले सबसे पुराना फ्रोजेन एम्ब्रियो जिससे बच्चे का जन्म करवाया गया था वह 20 साल पुराना था।
Source : News Nation Bureau