अमेरिका में 24 साल पुराने 'फ्रोज़न भ्रूण' से हुआ बच्ची का जन्म, बेटी से सिर्फ दो साल बड़ी मां!

अमेरिका में रहने वाली 26 साल की टीना गिब्सन नाम की महिला ने 25 साल पुराने फ्रोजेन एम्ब्रियो से सवस्थ्य बच्ची को जन्म दिया।

अमेरिका में रहने वाली 26 साल की टीना गिब्सन नाम की महिला ने 25 साल पुराने फ्रोजेन एम्ब्रियो से सवस्थ्य बच्ची को जन्म दिया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अमेरिका में 24 साल पुराने 'फ्रोज़न भ्रूण' से हुआ बच्ची का जन्म, बेटी से सिर्फ दो साल बड़ी मां!

स्नो बेबी

अमेरिका से एक अनोखा मामला सामने आया है और ऐसा ही कुछ मामला भारत से भी आया था पिछले साल पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन ने आईवीएफ तकनीक के जरिए बच्चे को जन्म दिया था

Advertisment

आठ साल पहले डायना ने अपने अंडाणु सुरक्षित किए थे अमेरिका में रहने वाली 26 साल की टीना गिब्सन नाम की महिला ने 25 साल पुराने फ्रोजेन एम्ब्रियो से सवस्थ्य बच्ची को जन्म दिया

टीना के एम्ब्रियो को 24 साल पहले यानि 14 अक्टूबर 1992 को फ्रीज किया गया था जिस वक़्त एम्ब्रियो फ्रीज किया गया था टीना की उम्र महज डेढ़ साल थी

टीना के 33 वर्षीय पति बेंजामिन गिबसन सिस्टिक फाइब्रोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थे

CNN के मुताबिक, टीना ने पिछले साल बच्चे के लिए नेशनल एम्ब्रियो डोनेशन सेंटर को संपर्क किया गया एम्ब्रियो को फ्रीज करने के लिए इसे बर्फ में जमाया जाता है ताकि वह लंबे समय तक सुरक्षित रहे

इस फ्रोजेन एम्ब्रियो को 'स्नो बेबी' के नाम से भी जाना जाता है इस सेंटर में उन लोगों का एम्ब्रियो को विट्रो फर्टिलाइजेशन के लिए स्टोरेज में सुरक्षित तरीके से रखा जाता है जो बच्चा पैदा नहीं कर पाते है

टीना के बच्चे का नाम एमा रेन गिब्सन रखा गया है एमा रेन का जन्म 25 नवंबर को हुआ था सेंटर का कहना है कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है

इससे पहले सबसे पुराना फ्रोजेन एम्ब्रियो जिससे बच्चे का जन्म करवाया गया था वह 20 साल पुराना था।

Source : News Nation Bureau

frozen embryo America
Advertisment