स्वस्थ रहना चाहते हैं तो बिज़ी लाइफ से निकालने होंगे सिर्फ 20 मिनट

अध्ययन में पता चला है कि हल्का व्यायाम भी पर्याप्त और प्रभावी नतीजे दे सकता है।

अध्ययन में पता चला है कि हल्का व्यायाम भी पर्याप्त और प्रभावी नतीजे दे सकता है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
स्वस्थ रहना चाहते हैं तो बिज़ी लाइफ से निकालने होंगे सिर्फ 20 मिनट

फाइल फोटो

अगर आप अपने बिज़ी शेड्यूल से हर रोज एक्सरसाइज के लिए केवल 20 मिनट निकाल लें तो इससे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली बेहतर होगी। साथ ही गठिया और फिब्रोम्यल्गिा (मांस पेशियों का तेज दर्द) जैसे रोगों से भी दूर रहने में आपको मदद मिलेगी।

Advertisment

सैन डिएगो स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसी) के वैज्ञानिकों ने पाया है कि सीमित और संतुलित मात्रा में एक्सरसाइज सूजन रोकने में मददगार हो सकता है।

यूसी से संबद्ध सूजी होंग के अनुसार, 'हमारे अध्ययन से पता चला है कि ट्रेडमिल पर हल्के व्यायाम से टीएनएफ का उत्पादन करने वाली उत्तेजित प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या पांच प्रतिशत तक घट जाती है।'

ये भी पढ़ें: लंबे समय तक जीना चाहते हैं? तो खूब खाइए लाल मिर्च

टीएनएफ कोशिका को संकेत प्रदान करने वाला एक प्रोटीन है, जो शरीर क्रमिक रूप से पैदा होने वाले सूजन के लिए जिम्मेदार होता है।

शोधार्थियों के अनुसार, सूजन रोकने के प्रभावों को हासिल करने के लिए जरूरी नहीं है कि कठिन व्यायाम किया जाए। हल्का व्यायाम भी पर्याप्त और प्रभावी नतीजे दे सकता है।

ये भी पढ़ें: ठंड में रखें दिल का ख्याल, बढ़ जाता है हार्टअटैक का खतरा

Source : IANS

News in Hindi exercise benefits
      
Advertisment