/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/05/covid-19-cases-in-children-noida-53.jpg)
COVID19( Photo Credit : File)
भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना के 18,738 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पूरे देश में कोरोना से 40 मौतें भी हुई हैं. देश में मौजूदा समय में 1,34,933 सक्रिय मामले हैं. इस बीच पिछले 24 घंटों में 18,558 कोरोना से उबरे भी हैं. इसके बावजूद सक्रिय मामलों की संख्या डराने वाली है.
अब तक कोरोना की वजह से वजह से 5.26 लाख से ज्यादा की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक पूरे देश में कोरोना से प्रभावित 4,34,84,110 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,933 है. वहीं, अब तक कोरोना महामारी की वजह से 5,26,689 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इसमें से 40 मौतें पिछले 24 घंटों में हुई है.
18,738 new COVID19 cases recorded in India in the last 24 hours; Active caseload at 1,34,933 pic.twitter.com/ARKK2okOW9
— ANI (@ANI) August 7, 2022
ये भी पढ़ें: Weather update: इन राज्यों में बारिश का दौर रहेगा जारी, IMD ने दिए ये संकेत
इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन की संख्या 205 करोड़ को पार कर चुकी है. वहीं, देश में 87 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है.
HIGHLIGHTS
- नहीं थम रहा कोरोना का कहर
- 24 घंटों में 18 हजार से ज्यादा मामले
- पिछले 24 घंटों में कोरोना से 40 की मौत