14 महीने के ब्रेन डेड सोमनाथ शाह के अंगदान ने बचाई जिंदगियां, बना सबसे कम उम्र का ऑर्गन डोनर

सूरत के दम्पत्ति ने अपने 14 महीने के मासूम को खो देने का दर्द झेलते हुए अंग दान करने की मिसाल पेश की है।

सूरत के दम्पत्ति ने अपने 14 महीने के मासूम को खो देने का दर्द झेलते हुए अंग दान करने की मिसाल पेश की है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
14 महीने के ब्रेन डेड सोमनाथ शाह के अंगदान ने बचाई जिंदगियां, बना सबसे कम उम्र का ऑर्गन डोनर

सोमनाथ शाह

भारत की अंग दान में स्थिति अच्छी नहीं है। ऑर्गन इंडिया के मुताबिक भारत में दो लाख कॉर्निया ट्रांसप्लांट की जरूरत है लेकिन सिर्फ 50 हजार कॉर्निया ही डोनेट हो पाते है।

Advertisment

ऐसे ही इस मामले से जुड़े कई आंकड़े बेहद चौका देने वाले है। आप न सिर्फ अंग दान करते है बल्कि किसी जरूरतमंद को नई उम्मीद और जीवन भी देते है।

ऐसा ही मामला सामने आया है। सूरत के दम्पत्ति ने अपने 14 महीने के मासूम को खो देने का दर्द झेलते हुए अंग दान करने की मिसाल पेश की है। 

14 महीने का मासूम दुनिया को अलविदा कहने के बाद 2 जिंदगियां बचा गया 

सोमनाथ अपनी बहन के साथ खेलते-खेलते सीढ़ियों से गिर गया था जिसके कारण उसके सर पर गंभीर छोटे आई थी। 

अस्पताल ले जाने पर पता चला कि सोमनाथ का ब्रेन डेड हो चुका है। इलाज के दौरान सितंबर 4 को सोमनाथ ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

और पढ़ें:समुद्र में छ्लांग लगाने के बाद गुब्बारे जैसा फूला शरीर, डॉक्टर्स भी हैरान

सोमनाथ के माता-पिता ने उसका लिवर, किडनी और हार्ट डोनेट कर जरूरतमंद को नया जीवनदान दिया। 

सोमनाथ गुजरात का सबसे कम उम्र का ऑर्गन डोनर है सोमनाथ ने मुंबई की तीन साल की बच्ची को नया जीवन दिया 

पिछले एक साल से आराध्या 'कार्डियोमायोपथी' नाम की बीमारी से जूझ रही थी 

आराध्या का दिल सामान्य तरीके से काम नहीं कर रहा था कम उम्र होने के कारण उसे कोई डोनर नहीं मिल पा रहा था 

सोमनाथ के ह्रदय ने नवी मुंबई की तीन साल की बच्ची को नया जीवन दिया है पिछले एक साल से आराध्या हार्ट ट्रांसप्लांट के इंतजार में थी

और पढ़ें: तंबाकू और धूम्रपान से आपकी जिंदगी में छा सकता है अंधेरा

वही सोमनाथ की किडनी अहमदाबाद निवासी 15 वर्षीय लड़के को डोनेट की गई है जो कि पिछले 10 सालों से डायलिसिस पर था।

अंग के साथ नया जीवनदान

भारत में करीब 10,00,00 लोग लिवर ट्रांसप्लांट के इंतजार में है। आप इनकी मदद कर इन्हे सिर्फ अंग ही नहीं बल्कि नया जीवन भी देते है। दिल, लिवर, किडनी और फेफड़े जैसे महत्वपूर्ण अंगों को उन रोगियों में ट्रांसप्लांट किया जाता है जिनके अंग काम करने में विफल हो जाते हैं।

और पढ़ें: वैज्ञानिकों की नई खोज, सिर्फ 10 सेकेंड में पेन की मदद से चलेगा कैंसर का पता

Source : News Nation Bureau

youngest organ donor organ donation somnath shah
Advertisment