11 साल की ब्रेन डेड तेजश्री ने अंगदान कर पांच लोगों को दी नई जिंदगी

महाराष्ट्र में 11 साल की ब्रेन डेड एक लड़की ने पांच लोगों को नई जिंदगी दी।

महाराष्ट्र में 11 साल की ब्रेन डेड एक लड़की ने पांच लोगों को नई जिंदगी दी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
11 साल की ब्रेन डेड तेजश्री ने अंगदान कर पांच लोगों को दी नई जिंदगी

महाराष्ट्र में 11 साल की ब्रेन डेड एक लड़की ने पांच लोगों को नई जिंदगी दी। 'ग्रीन कॉरिडोर' बनाकर हार्ट, एक किडनी औऱ लीवर को नासिक से बारिश से जूझ रही मुंबई पुणे और सोलापुर भेजा गया। उसकी एक किडनी और आंखों को नासिक के ही जरूरतमंद मरीजों को दान दे दी गई।

Advertisment

नासिक की सिन्नार तालुका के पांदुरी गांव की कक्षा 6 की छात्रा तेजश्री शेल्के 15 सितंबर को स्कूल में गिर जाने के कारण घायल हो गई थी। जिसे अडगांव के वसंतराव पवार मेडिकल कॉलेज औऱ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

मंगलवार को ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने के कारण डॉक्टर्स ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। लड़की के परिवार वालों ने उसके प्रमुख अंगों को दान करने का फैसला किया। हृषिकेश अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. बाबूसाहेब मोरे ने बताया कि जिला और ग्रामीण पुलिस की मदद से 'ग्रीन कॉरिडोर' बनाकर तीन शहरों में इन अंगों को भेजा गया।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बीच दिल को मुबंई के एक 7 साल के जरूरतमंद बच्चे में ट्रांसप्लांट किया गया। जबकि लीवर को पुणे और एक किडनी को सोलापुर के मरीज को ट्रांसप्लांट किया गया।

इसे भी पढ़ें: 5 साल से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में 1 करोड़ की कमी

Source : News Nation Bureau

Brain dead
      
Advertisment