मच्छरों को नहीं पसंद आते ये लोग, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पास मच्छर फटकते भी नही हैं. लेकिन मच्छर कुछ लोगोें का जीना हराम कर देते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है. 

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पास मच्छर फटकते भी नही हैं. लेकिन मच्छर कुछ लोगोें का जीना हराम कर देते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मच्छर

मच्छर Photograph: (Freepik (AI))

रात को आप गहरी नींद में सो रहे हो और मच्छर आपके कान के पास भिन-भिन कर रहे हो. जिसकी वजह से आंख खुल जाती है और नींद खराब हो जाती है. वो छोटा सा मच्छर आपकी नींद खराब कर देता है. वहीं आपने ध्यान दिया होगा कि कुछ लोगों को तो मच्छर ऐसे परेशान करते हैं जैसे कि उनके दुशमन हो और कुछ लोगों के पास तो मच्छर मंडराते भी नहीं है. आप यह तो जानते होंगे कि जिन लोगों को मच्छर परेशान करते हैं उसकी क्या वजह है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन लोगों को मच्छर नहीं काटते है. उसके पीछे की वजह क्या है. आइए आपको बताते है. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, मच्छर हर इंसान को एक जैसे नहीं देखते. उनके पास एक कमाल का सेंसर सिस्टम होता है, जिससे वे ये तय करते हैं कि, कौन उनके लिए सही रहेगा. 

गंदगी

हर इंसान के शरीर से एक अलग तरह की गंध निकलती है, जो उनकी त्वचा में मौजूद गंदगी के कारण होती है. कुछ लोगों की बॉडी मच्छरों को आकर्षित नहीं करती है. जिसकी वजह से मच्छर उन्हें नहीं काटते है.  

ब्लड ग्रुप

मच्छरों को 'O' ब्लड ग्रुप वाले लोग सबसे ज्यादा पसंद आते है. 'A' ग्रुप वालों को सबसे कम पसंद आते हैं. जो लोग मच्छरों से बचे रहते हैं, अक्सर उनका ब्लड ग्रुप A या B होता है, या फिर उनका शरीर मच्छरों को ब्लड ग्रुप सिग्नल नहीं भेजता है. 

बॉडी टेम्परेचर

मच्छर गर्म शरीर और पसीने में मौजूद लैक्टिक एसिड की ओर आकर्षित होते हैं. जो लोग ज्यादा पसीना नहीं बहाते, या जिनकी बॉडी टेम्परेचर नार्मल रहती है, वो मच्छरों के लिए उतने ज्यादा टारगेट पर नहीं होते. 

कपड़े का रंग

 मच्छर डार्क कलर्स (काला, गहरा नीला, लाल) की ओर ज्यादा जाते हैं. जो लोग हल्के रंगों के कपड़े पहनते हैं, उनके आसपास मच्छर कम मंडराते हैं. 

मच्छरों से बचने के लिए क्या करें? 

हल्के रंग के कपड़े पहन सकते हैं 

पसीने को कंट्रोल में रखना चाहिए. 

शरीर को साफ और सूखा रखने की कोशिश करें. 

अगर आप भी हर रात मच्छरों की फौज से परेशान हैं, तो इन कारणों को समझकर आप खुद को बचा सकते हैं. क्योंकि अच्छी नींद हर इंसान का हक की बात है, दिनभर थकने के बाद ये न मिली तो क्या मिला. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prevantion Tips mosquitoes bite how to kill mosquitoes how to get rid of mosquitoes fear of mosquitoes dengue mosquitoes mosquitoes
Advertisment