Patanjali News: पाचन प्रक्रिया सही न होने से होती हैं कई बीमारियां, पतंजलि ने दिया अचूक इलाज

Patanjali News: पाचन समस्या आज के समय में बड़ी समस्या के रूप में उभरी है. ये देश के कई लोगों को प्रभावित कर रही है.

Patanjali News: पाचन समस्या आज के समय में बड़ी समस्या के रूप में उभरी है. ये देश के कई लोगों को प्रभावित कर रही है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
patanjali

patanjali Photograph: (social media)

Patanjali News: खाने के बाद अक्सर लोगों को पेट में जलन की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके साथ एसिडिटी की परेशान भी होती है. इस परेशानी को देश की अधिकतर आबादी झेल रही है. भारत में लाखों लोग की यह सबसे बड़ी परेशानी है. इनडाइजेशन की समस्या बढ़ने से इंसान को कई प्रकार की समस्या से झूझना होता है. पतंजलि की दिव्य एसिडोग्रिट के रोजना सेवन से इस तरह की परेशानी से दूर रहा जा सकता है.

Advertisment

क्यों अधिकतर लोग हैं इसके शिकार

पतंजलि के अनुसार, देश में लोगों की दिनचर्या और खराब खानपान के कारण डाइजेस्टिव डिसऑर्डर्स काफी अधिक हो चुकी है. यहां हर ऐज के लोगों को इस तरह की परेशानी से सामना करना पड़ रहा है. एक आंकड़े के अनुसार, 49.4% आम लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 21.1% 12 से 20 साल के लोगों को पाचन समस्या होती है इस दौरान 70 साल और उससे ज्यादा की आयु वाले लोगों में 76.2% पाचन से संबंधित प्राब्लम होती है.

ये होती हैं समस्याएं

एसिड रिफ्लक्स की समस्या होती है. खाना सही से पच नहीं पाता है. पेट में अल्सर होने का खतरा होता है. 

दवा से दूर होगी समस्या

पतंजलि रिसर्च सेंटर, हरिद्वार में पतंजलि दिव्य एसिडोग्रिट बनाती है. यह दवा पेट और पाचन की हर समस्या को दूर करने सहायता करती है. इस दवा को आयुर्वेदिक और साइंस दोनों की सहायता से तैयार किया गया है. इस दवा को खाने से गैस्ट्रिक समस्या खत्म हो जाती है. सीने में जलन और अपच दूर होती है.

 

health Patanjali Patanjali Ayurveda
      
Advertisment