कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में होता है ये बड़ा अंतर, जानिए इनके लक्षण

Heart attack and Cardiac arrest: इन दिनों कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक बल्लेबाज की हार्ट अटैक से मौत हो गई तो दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया.

Heart attack and Cardiac arrest: इन दिनों कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक बल्लेबाज की हार्ट अटैक से मौत हो गई तो दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Heart attack and Cardiac arrest

Heart attack and Cardiac arrest Photograph: (Freepik)

Heart attack and Cardiac arrest: इन दिनों ज्यादातर लोग दिल संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं. खराब लाइफस्टाइल और खानपान के चलते हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने कार्डियक अरेस्ट की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया है. यह पहली बार नहीं है कि जब किसी सेलिब्रिटीज की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई हो इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस की मौत कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक की वजह से हुई है. वहीं अब एक बल्लेबाज की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

Advertisment

क्या है हार्ट अटैक 

हार्ट अटैक में व्यक्ति दिल के अंदर ठीक तरह से खून नहीं पहुंच पाता ऐसी स्थिति में दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक आता है. हार्ट अटैक आने पर छाती को तेजी से दबाया जाता है, जिससे हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन शुरू हो जाता है. दिल के अंदर खून का प्रवाह रुकने पर हार्ट काम करना बंद कर देता है जिसे हार्ट अटैक कहा जाता है. हार्ट अटैक में दिल धड़कता रहता है, लेकिन मांसपेशियों को खून नहीं मिल पाता है. इस वक्त शरीर के बाकी हिस्सों में खून का संचार होता रहता है. हार्ट अटैक आने पर व्यक्ति होश में रहता है. 

हार्ट अटैक के लक्षण  

सीने में दर्द

सीने में बेचैनी

जी मिचलाना

सीने में जलन

अपच या पेट दर्द

थकान और सूजन

ठंड लगना और बांह में दर्द

चक्कर आना

गले या जबड़े में दर्द 

कार्डियक अरेस्ट

कार्डियक अरेस्ट में व्यक्ति का हार्ट शरीर में खून पंप करना बंद कर देता है, जिसके कारण मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. ज्यादातर मामलों में मरीज बेहोश हो जाते हैं. कार्डियक अटैक में हार्ट के अंदर खून तो पहुंचता है लेकिन हार्ट खून को पंप करना बंद कर देता है. जिससे शरीर के दूसरे अंगों तक खून और ऑक्सीजन पहुंचना बंद हो जाता है. ऐसे में शरीर के दूसरे हिस्से भी काम करना बंद कर देते हैं. दिल धड़कना बंद कर देता है तो इंसान सांस नहीं ले पाता है. हार्ट अटैक की स्थिति में भी सडन कार्डियक अरेस्ट हो सकता है.

कार्डियक अरेस्ट के लक्षण

अचानक बेहोश हो जाना

अचानक से गिर जाना

दिल का अचानक तेजी से धड़कना

पल्स और ब्लड प्रेशर रुक जाना

सांस में तकलीफ और घबराहट

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sudden Cardiac Arrest symptoms cardiac arrest causes cardiac arrest Heart Attack symptoms Heart attack lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment