Benefits Of Kadamba: इन बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है कदंब, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

Benefits Of Kadamba: भारत में कदंब के पेड़ को धार्मिक और औषधीय दोनों ही दृष्टि से बहुत खास माना जाता है। इसे भगवान कृष्ण का प्रिय वृक्ष कहा जाता है और आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है. आइए जानते हैं इसके फायदे.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Benefits Of Kadamba

Benefits Of Kadamba: इन बीमारियों के लिए रामबाण है कदंब, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

Benefits Of Kadamba: कदंब के पेड़ को भारत में पवित्र और खास माना जाता है. इसे देवताओं का पेड़ कहा जाता है और इसका संबंध भगवान कृष्ण से है. धार्मिक महत्व के साथ-साथ यह स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. आयुर्वेद में इस पेड़ की पत्तियों, फलों और छाल का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है.

Advertisment

लीवर और त्वचा के लिए फायदेमंद

कदंब के पत्तों का रस लीवर को मजबूत रखने में मदद करता है. यह त्वचा की बीमारियों को भी ठीक करने में कारगर है. पुराने समय में इसका पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाया जाता था, जिससे त्वचा रोग ठीक हो जाते थे. इसके रस का इस्तेमाल चेहरे पर करने से त्वचा में चमक आती है.

फल, फूल और छाल के उपयोग

कदंब का फल, फूल, और छाल में औषधीय गुण होते हैं. इसका फल शरीर के तीन दोष (वात, कफ, पित्त) को बैलेंस करता है. यह खासतौर पर पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि यह स्पर्म काउंट बढ़ाने और शरीर को अंदर से मजबूत करने में मदद करता है. इसके अलावा, कदंब के फल का कड़वा स्वाद शरीर की गंभीर बीमारियों के इलाज में असरदार होता है.

घाव जल्दी भरने में मददगार

कदंब के पेड़ की छाल से तैयार घोल को घाव पर डालने या लगाने से वह जल्दी भर जाता है. यह बैक्टीरिया को खत्म करने और त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करता है. इसके पाउडर को त्वचा पर लगाने से चेहरा साफ और चमकदार बनता है.

धार्मिक और औषधीय महत्व

कदंब का पेड़ धार्मिक और स्वास्थ्य लाभ दोनों के लिए बहुत खास है. गांव बाले इलाकों में इसे पूजा जाता है और आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल दवाइयां बनाने में होता है. यह पेड़ न केवल शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है.

कदंब का पेड़ हमारे लिए प्रकृति का अनमोल तोहफा है. यह पूजा के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसके पत्ते, फल और छाल का इस्तेमाल कर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वेडिंग सीजन के लिए खरीदें ये अनारकली सूट, यहां देखिए टॉप 5 डिजाइन

 

 

 

 

Health Benefits Of Kadamba Health News Today Benefits Of Kadamba Fruit Benefits of Kadamba Tree health news hindi Health News In Hindi hindi Health News In Hind
      
Advertisment