International Plastic Bag Free Day: इन दिनों हर कोई प्लास्टिक का इस्तेमाल करता है. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 3 जुलाई को इंटरनेशल प्लास्टिक बैग फ्री डे मनाया जाता है. इसके साथ ही लोगों को प्लास्टिक की जगह कुछ और ऑप्शन चुनने की अपील की जाती है. वहीं प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए काफी ज्यादा हानिकारक है. हालांकि ये हमारी रोजमर्रा के कामों के लिए जितनी सुविधाजनक होती है, उससे कहीं ज्यादा हेल्थ और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है. दरअसल, हम चारों ओर से प्लास्टिक से घिरे हुए हैं.
प्रजनन क्षमता
प्लास्टिक में बीपीए और थैलेट्स जैसे केमिकल्स मौजूद होते हैं. इससे महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही हार्मोन असंतुलन हो सकते हैं. जिसका सीधा प्रजनन क्षमता और मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है.
कैंसर
प्लास्टिक में मौजूद Chemicals कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं. काफी लंबे टाइम तक प्लास्टिक में पैक्ड खाना खाने से ब्रेस्ट, लिवर और प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.
सांस संबंधित दिक्कत
प्लास्टिक को जलाने पर उठने वाले धुएं से जहरीली गैस (डाइऑक्सिन और फ्यूरान) निकलती है. सांस लेते टाइम यह जहरीली गैस हमारे अंदर आ सकती है. जिससे की फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है.
याददाश्त कमजोर
इसका असर बच्चों और गर्भ में पल रहे बच्चों पर खासकर इसका बुरा असर पड़ता है. जिससे याददाश्त कमजोर होने की समस्या हो सकती है.
इम्युनिटी कमजोर
प्लास्टिक से निकलने वाले जहरीले तत्व इम्युनिटी को कमजोर कर सकते हैं. ससे इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में आप बार-बार बीमार पड़ने लगते हैं.
लिवर पर असर
शरीर से विषैले पदार्थों को निकालने का काम लिवर और किडनी करते हैं. हालांकि लगातार प्लास्टिक के संपर्क में रहने से इन अंगों पर भी बुरा असर पड़ता है.
क्या है इस दिन का महत्व
जब भी हम प्लास्टिक इस्तेमाल करते हैं, तो सबसे पहले हमारे पानी को गंदा करता है, खासकर सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी हुई चीजें. आज के समय में हर रोज लगभग 2000 से भी ज्यादा प्लास्टिक नदियों और झीलों में बहाए जाते हैं. इसके कारण पानी ही गंदा नहीं होता, बल्कि नदियों और झीलों में मौजूद जीव-जंतुओं को भी नुकसान पहुंचता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.