महिलाएं प्रेगनेंसी की जांच घर पर ही करना पसंद करती हैं ताकि कानों कान किसी को इसकी खबर ना लगे .वहीं, प्रेगनेंसी चेक करने का सबसे सही तरीका यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट किट ही होता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है ना कि यह किट कभी-कभी शॉप पे अवेलेबल नहीं होता है या फिर दुकानें बंद होती हैं तो ऐसे में आप घर बैठे प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं.
चीनी और नमक
इसके लिए आपको एक चम्मच चीनी लेनी होगी और इसे कटोरी में डाल दें. इसके बाद इसमें एक चम्मच के बराबर ही यूरिन मिलाएं इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें अब आपको यह देखना होगा कि अगर चीनी जल्दी घुल जाती है तो फिर रिजल्ट नेगेटिव है. यानी कि आप प्रेग्नेंट नहीं है और अगर इसमें गांठ सी बनने लगती है तो रिजल्ट पॉजिटिव है. सेम स्टेप आपको नमक के साथ भी करना है.
साबुन से
साबुन का एक छोटा सा टुकड़ा लें इसके साथ दो चम्मच की मात्रा के बराबर यूरिन डालें और किसी डंडे की मदद से इसे धीरे-धीरे यानी कि हल्का-हल्का मिक्स कर दें वहीं अगर इसमें झाग बनने लगेंगे तो रिजल्ट पॉजिटिव है.
टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा
इसके लिए आपको एक प्लास्टिक का कंटेनर लेना होगा और उसमें दो चम्मच पेस्ट मिला दें इसमें यूरिन डालें और
थोड़ा इंतजार करें अगर इसका रंग नीला हो जाता है तो रिजल्ट पॉजिटिव है. वहीं सेम चीज आपको बेकिंग सोडा के साथ भी करना है.