Yoga for Good Sleep: हर दिन लेना चाहते हैं अच्छी नींद तो आजमाएं ये 3 योग आसन, मिलेगा फायदा

Yoga for Good Sleep:आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद की कमी एक आम समस्या बन गई है. अच्छी नींद पाने के लिए योग एक प्रभावी उपाय हो सकता है, जो तनाव को कम कर शरीर और मन को शांत करता है.

Yoga for Good Sleep:आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद की कमी एक आम समस्या बन गई है. अच्छी नींद पाने के लिए योग एक प्रभावी उपाय हो सकता है, जो तनाव को कम कर शरीर और मन को शांत करता है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Yoga for Good Sleep

Yoga for Good Sleep

Yoga for Good Sleep: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद की कमी एक आम समस्या बन गई है. तनाव, चिंता और अनियमित दिनचर्या के कारण कई लोग रात में अच्छी नींद नहीं ले पाते हैं. नींद की कमी से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. अच्छी नींद लेनें के लिए कई उपाय अपनाए जाते हैं, जिनमें योग अहम भूमिका निभा सकता है. इस लेख में हम तीन आसान योग आसनों के बारे में जानेंगे जिन्हें सोने से पहले करने पर अच्छी नींद आ सकती है- बालासन, उत्तानासन और अर्ध उत्तानासन.

Advertisment

बालासन (Child's Pose)

बालासन एक सरल और शांत करने वाला आसन है.यह आसन शरीर को आराम देने और तनाव को कम करने में मदद करता है.. इसे सोने से पहले करने से शरीर और मन दोनों को शांति मिलती है, जिससे नींद अच्छी आती है.

कैसे करें

  • अपने घुटनों को मोड़कर और अपने पैरों को पीछे की ओर फैलाकर बैठें.
  • माथे को जमीन पर टिकाएं और हाथों को शरीर के बगल में या आगे की ओर फैला दें.
  • इस स्थिति में कुछ देर रहें और श्वास को गहरा और धीमा लेते रहें.

उत्तानासन (Standing Forward Bend)

उत्तानासन एक ऐसा आसन है जिसमें हम आगे की ओर झुकते हैं.यह आसन शरीर को लचीला बनाने और तनाव को कम करने में मदद करता है. इसे सोने से पहले करने से शरीर में रक्त का संचार बेहतर होता है और मांसपेशियों का तनाव कम होता है.

कैसे करें

  • सीधे खड़े हो जाएं और पैरों को हिप्स की चौड़ाई पर रखें.
  • धीरे-धीरे आगे की ओर झुकें और हाथों से पैरों या एंकल  को छूने की कोशिश करें.
  • सिर को नीचे लटका दें और कुछ देर इसी स्थिति में रहें.

अर्ध उत्तानासन (Half Forward Bend)

अर्ध उत्तानासन उत्तानासन का एक रूप है जिसमें हम आधे तक ही आगे झुकते हैं. यह आसन भी शरीर को आराम देने और तनाव को कम करने में मदद करता है.

कैसे करें

  • उत्तानासन की तरह ही सीधे खड़े हो जाएं और पैरों को हिप्स की चौड़ाई पर रखें.
  • धीरे-धीरे आगे की ओर झुकें और हाथों को घुटनों या टखनों पर रखें.
  • सिर को नीचे की ओर लटका दें और कुछ देर तक इस स्थिति में रहें.

इन तीन आसान योग आसनों को अपने सोने से पहले की दिनचर्या में शामिल करके आप अच्छी और गहरी नींद पा सकते हैं. ये आसन न केवल आपके शरीर को आराम देंगे बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करेंगे. याद रखें, योग का अभ्यास नियमित रूप से करने पर ही आपको इसके फायदे मिलेंगे.

नोट: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है. किसी भी योग आसन का अभ्यास करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें - Beauty Tips: हरियाली तीज पर ट्राई करें ये फैस पैक, पिया जी कहेंगे कहीं नजर ना लग जाएं

 

 

Yoga for Good Sleep
      
Advertisment