How to Remove Water From Ear: नहाते समय कान में पानी चला जाना एक आम समस्या है. हालांकि, यह बहुत ही उलझन भरा और दर्द देने वाला अनुभव है. कान में लंबे समय तक पानी रहने पर कान में संक्रमण का खतरा भी रहता है. ऐसे में ज्यादातर लोगों के कान में कुछ न कुछ सामान डालने लगते है, जिससे कानों में चोट लगने का खतरा रहता है. कान के अंदर का हिस्सा बहुत नाजुक होता है और कोई भी लापरवाही भारी हो सकता है. आइए जानते हैं कान से पानी निकालने के लिए क्या करें.
ये हैं कान से पानी निकालने के का सही तरीके-
जंप करें
अगर कान में पानी चला गया हो, उस सिर झुकाकर तथा एक पैर पर जंपकर पानी बाहर निकाला जा सकता है.
कान को खींचे
कान के जिस हिस्से में पानी डाला गया है, उसके बाहरी हिस्से को खींचें. इस दौरान सिर को थोड़ा झुकाकर रखें. कान से पानी निकालने के लिए इस उपाय को 2-3 बार इस्तेमाल करें.
जबड़ा हिलाएं
अगर आपके कान में पानी चला जाए, तो अपना सिर आगे की ओर झुकाएं और अपना जबड़ा खोलें और बंद करें. ऐसा तब तक करें जब तक कि पानी आपके कान से बाहर न निकल जाए.
ये भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान
ये भी पढ़ें: How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
करवट में लेट जाएं
अगर कान से पानी निकालने का कोई भी तरीका काम न करे, तो करवट लेकर लेट जाएं. जिस तरफ़ से पानी डाला गया है, उस तरफ़ कान को देखें. इससे पानी निकालने में मदद मिल सकती है.
Viral News: पत्ता गोभी से पता लगा रहे हैं लोग महिला के गर्भ में लड़का है या लड़की, जानिए क्या है ये ट्रेंड
ये भी पढ़ें: Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.