आखिर कितनी तेज आवाज सुनने से हो सकती है व्यक्ति की मौत, WHO से जानिए सही जवाब

Loud Sound: आपने ऐसी कई खबरें पढ़ी होंगी जिसमें तेज आवाज की वजह से किसी व्यक्ति की मौत हो जाती. ऐसे में मन में एक सवाल आता है. शादियों में डीजे बहुत तेज आवाज में बजा जाता है, क्या उससे हम मर सकते हैं?

Loud Sound: आपने ऐसी कई खबरें पढ़ी होंगी जिसमें तेज आवाज की वजह से किसी व्यक्ति की मौत हो जाती. ऐसे में मन में एक सवाल आता है. शादियों में डीजे बहुत तेज आवाज में बजा जाता है, क्या उससे हम मर सकते हैं?

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Untitled design - 2025-07-02T115513.280

Loud Sound

Loud Sound: लगातार ऐसी खबरें आती रहती हैं कि तेज आवाज की वजह से किसी व्यक्ति की मौत हो गई. गूगल पर आपको ऐसी सैकड़ों खबरें मिल जाएंगी जिसमें तेज आवाज की वजह से किसी व्यक्ति की मौत हो गई. ऐसे में मन में एक सवाल आता है. शादियों में डीजे बहुत तेज आवाज में बजा जाता है, क्या उससे हम मर सकते हैं? इसका जवाब है हां. डीजे की तेज आवाज से इंसान की जान जा सकती है, क्योंकि इंसान की सुनने की एक क्षमता कम होती है और जब आवाज उससे ज़्यादा तेज होती है, तो ऐसा हो सकता है. उस दौरान हार्ट अटैक जैसे कई अन्य समस्याएं भी सामने आती हैं. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि कितनी तेज आवाज इंसान सहन कर सकता है और कितनी तेज आवाज उसके लिए कितनी खतरनाक हो सकती है.

Advertisment

तेज आवाज सुनना इंसान के लिए कितना खतरनाक?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.O.H.) के अनुसार, 12 से 35 वर्ष की आयु के लगभग 1 बिलियन लोगों को तेज संगीत और शोर के कारण सुनने की क्षमता खोने का खतरा है. लगातार तेज संगीत या शोर सुनने से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति एक निश्चित सीमा से ज़्यादा तेज आवाज सुनता है तो उसकी सुनने की क्षमता लगातार कम होती जाती है। बढ़ते डेसिबल स्तर व्यक्ति को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं.

तेज साउंड सुनकर से इसका असर हार्ट पर होता है और उसे हार्ट से संबंधित बीमारियां होने लगती हैं. लगातार तेज साउंड इंसान के लिए बहरापन, मानसिक तनाव, चिड़चिड़ाहट, तेज सिरदर्द, हाई ब्लड प्रेशर, अनिद्रा, याददाश्त कमजोर होना, ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटैक का कारण बनता है. 

ये भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

ये भी पढ़ें: How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

मनुष्य कितनी तेज आवाज सुन सकता है

हर व्यक्ति की सुनने की क्षमता की एक सीमा होती है, कुछ लोगों की सुनने की क्षमता दूसरों से थोड़ी कम हो सकती है. हियरिंग हेल्थ फाउंडेशन के अनुसार, 70 डेसिबल या उससे कम की ध्वनि किसी व्यक्ति के लिए सुरक्षित मानी जाती है. इससे ज़्यादा तेज कोई भी ध्वनि मनुष्य के लिए ख़तरनाक होती है. कभी-कभी यह तेज आवाज हार्ट अटैक के कारण मौत का कारण बन जाती है. यूं कहें कि 185-200 डेसिबल तक का शोर मौत का कारण बन सकता है.

Viral News: पत्ता गोभी से पता लगा रहे हैं लोग महिला के गर्भ में लड़का है या लड़की, जानिए क्या है ये ट्रेंड

ये भी पढ़ें: Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health news health news hindi loud sound
      
Advertisment