सांप के मरने के बाद क्यों जिंदा रहता है उसका सिर, जिसको कुचलते है लोग

जीवों का मारना किसी भी तरह से सही नहीं होता है. लेकिन कई बार डर के मारे या फिर गुस्से में उन्हें मार देते हैं. खासतौर पर सांप के साथ ऐसा काफी ज्यादा देखा जाता है.

जीवों का मारना किसी भी तरह से सही नहीं होता है. लेकिन कई बार डर के मारे या फिर गुस्से में उन्हें मार देते हैं. खासतौर पर सांप के साथ ऐसा काफी ज्यादा देखा जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सांप

सांप Photograph: (Freepik AI)

गांव में अगर किसी घर से सांप निकल जाता है, तो लोग इस डर से उसकी जान ले लेते हैं, कि कहीं वह किसी को काट ना लें. वहीं कई बार सांप द्वारा किसी को काट लेने की वजह से गुस्से में आकर लोग सांप की जान ले लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि सांप का सिर काटने के बाद भी वह किसी को डंस सकता है या नहीं. वहीं कई लोग सांप को मार देते हैं जिसके बाद उनका सिर जिंदा रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोग उनका सिर कुचलते क्यों है. 

Advertisment

घंटों तक जीवित रह सकते हैं

वैज्ञानिकों के अनुसार, कई प्रजाति के सांपों का सिर काटने के बाद भी वे कई घंटों तक जीवित रह सकते हैं और डंस भी सकते हैं. 'साइंस फैक्ट' की रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ सांप लगभग एक घंटे तक अपने कटे हुए सिर के साथ सक्रिय रह सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सांप की ये विशेषता उसकी ठंडे खून वाली प्रकृति (Cold-blooded) से जुड़ी है. सांप अपने शरीर का तापमान खुद नियंत्रित नहीं करते, बल्कि वे अपने आसपास के वातावरण से ऊर्जा ग्रहण करते हैं. इस कारण उन्हें ऑक्सीजन की मात्रा कम चाहिए होती है.

रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

साइंस फैक्ट की एक रिपोर्ट में इस सवाल का जवाब छिपा है. दरअसल, सइंस फैक्ट अपने लेख में दावा करता है कि कुछ सांप ऐसे होते हैं, जो अगर मर भी जाएं तो उनका सिर लगभग एक घंटे तक जिंदा रहता है. यानी शरीर के निर्जीव होने के बाद भी सांप के सिर में जान बची रहती है और उस दौरान वह किसी को भी अपना निशाना बना सकता है. यही वजह होती है कि लोग सांप को मारने के बाद उसके सिर को या तो कूंच देते हैं या फिर मिट्टी में दबा देते हैं, ताकि गलती से भी किसी का पैर उसके सिर पर ना पड़े और वो सांप का शिकार होने से बच जाए.

सांप के सिर में एक घंटे तक जान बाकी 

अगर आप किसी भी स्तनपायी जीव का सिर काट दें तो उसकी कुछ ही सेकंड में मौत हो जाएगी. हालांकि, सांपों के साथ ऐसा नहीं होता. दरअसल, सांपों को अपने दिमाग को जीवित रखने के लिए उतने ऑक्सीजन की आवश्यक्ता नहीं पड़ती, यही वजह है कि सिर कटने के बाद भी सांप के सिर में लगभग एक घंटे तक जान बाकी रहती है. दुनिया भर में फिलहाल 3700 सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं, इसमें से करीब 600 जहरीले होते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

snake video snake snake facts snake poison snake video viral today Sanp Ka Video Big Snake Video most poisonous snake
      
Advertisment