Health: आखिर क्या है फूड हैबिट्स और जेनेटिक बीमारियों का कनेक्शन? एक्सपर्ट रजत जैन ने उठाए गंभीर सवाल, जानकर उड़ जाएंगे होश

Health: आजकल फूड हैबिट्स केवल हार्ट, शुगर, अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों को ही जन्म नहीं दे रही हैं. बल्कि जेनेटिक बीमारियों का भी इससे सीधा कनेक्शन है. एक्सपर्ट ने 60 दिनों की रिसर्च में कई गंभीर खुलासे किये हैं. जिसे पढ़ने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे..

Health: आजकल फूड हैबिट्स केवल हार्ट, शुगर, अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों को ही जन्म नहीं दे रही हैं. बल्कि जेनेटिक बीमारियों का भी इससे सीधा कनेक्शन है. एक्सपर्ट ने 60 दिनों की रिसर्च में कई गंभीर खुलासे किये हैं. जिसे पढ़ने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे..

author-image
Sunder Singh
New Update
rajat

Health:  क्या हम अपनी खाने-पीने की आदतों के कारण खुद ही बीमार हो रहे हैं? जयपुर के डायटीशियन रजत जैन का हालिया 60 दिन का प्रयोग अब ऐसे सवाल खड़े कर रहा है, जिन पर हमने शायद पहले कभी गौर नहीं किया. इस अनोखे प्रयोग में रजत ने एक आम आदमी की तरह की जीवनशैली अपनाई और चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. रजत का मानना है कि हमारी खान-पान की आदतें न केवल हमारे मौजूदा स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि जेनेटिक लेवल पर भी असर डाल सकती हैं. उनका दावा है कि गलत फूड हैबिट्स न केवल हमें डायबिटीज़, हाइपरटेंशन जैसी समस्याएं दे रही हैं, बल्कि ये आदतें पीढ़ियों तक भी जा सकती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : खुशखबरी: करोड़ों महिलाओं की आई मौज, सरकार दे दिया गंगा स्नान गिफ्ट, खाते में जमा होंगे 4,000 रुपए! जश्न का महौल

60 दिनों का अनोखा प्रयोग

रजत ने इस प्रयोग में अपना नियमित हेल्दी लाइफस्टाइल छोड़कर ऐसी आदतें अपनाईं, जो अधिकतर लोग रोजमर्रा में फॉलो करते हैं - जैसे अनियमित खान-पान, बिना पोषक तत्वों के खाने का सेवन और व्यायाम से दूरी.इस दौरान, उन्होंने वही खाया जो आमतौर पर लोग खाते हैं और उसी तरह का रूटीन फॉलो किया.60 दिनों के बाद, उनके वजन में 7 किलो का इजाफा हुआ, और साथ ही थकावट, सुस्ती और शुगर लेवल जैसी समस्याएं भी बढ़ गईं. रजत जैन के ब्लड टेस्ट में कई बदलाव देखने को मिले.उनका HBA1C लेवल और ट्राइग्लिसराइड्स बढ़ गए, जबकि विटामिन D और B12 में कमी आई.उनका कहना है कि सिर्फ 60 दिनों में इतना बदलाव देखकर सोचा जा सकता है कि जो लोग सालों से इस तरह की लाइफस्टाइल अपना रहे हैं, उनकी सेहत पर इसका कितना बुरा असर हो सकता है.


क्या है बचाव का तरीका

रजत जैन का यह प्रयोग एक बड़ी चेतावनी की तरह है कि हमें अपनी फूड हैबिट्स पर ध्यान देने की जरूरत है.उनका कहना है कि हमारे रोजमर्रा के खान-पान को हमें सिर्फ 'सदियों से चली आ रही परंपरा' मानकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम जो खा रहे हैं, वह हमारी आने वाली पीढ़ियों पर भी असर डाल सकता है. रजत के इस प्रयोग ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है . कई लोग इसे एक जरूरी चेतावनी मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे ओवररिएक्शन कह रहे हैं. लेकिन एक बात तो तय है. रजत के इस प्रयोग ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारे खान-पान की आदतें सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी कितनी महत्वपूर्ण हो सकती हैं..

health 10 amazing health benefits of kissing 100 health tips
Advertisment