Health News In Hindi: लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थय का ध्यान रखना काफी जरूरी है. इसके लिए आपकी लाइफस्टाइल जरूरी है. आपके लंबा जीवन पर इसका काफी प्रभाव पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका स्पर्म काउंट भी आपकी उम्र बता सकता है. जी हां सहीं सुना आपने हाल ही में एक स्टडी में सामने आया है कि पुरुष अपने स्पर्म से अपनी उम्र का पता कर सकते हैं.
सैंपल से की जांच
दरअसल, एक रिपोर्ट में 78,000 से ज्यादा पुरुषों के स्पर्म सैंपल की जांच की गई. इसमें सामने आया कि जिन पुरुषों के मोटाइल स्पर्म 120 मिलियन से अधिक थे, वे कम स्पर्म काउंट वाले पुरुषों की तुलना में 2.7 साल अधिक जीवित रहे. रिपोर्ट में 1965 से 2015 के बीच 78,284 पुरुषों के सीमेन (वीर्य) सैंपल की जांच की गई. ये पुरुष बांझपन की समस्या के कारण जांच के लिए आए थे.
गंभीर बीमारियों का खतरा
जिन पुरुषों के स्पर्म की क्वालिटी बेहतर थी, वे कम स्पर्म वाले पुरुषों से अधिक उम्र तक जीवित रहे. शोधकर्ताओं ने यह भी देखा कि स्पर्म क्वालिटी का पुरुषों की शिक्षा या पिछले 10 साल की मेडिकल हिस्ट्री से कोई संबंध नहीं था. जिन पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी खराब होती है, उनमें भविष्य में दिल की बीमारी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा अधिक होता है.
स्पर्म की क्वालिटी
एक्सपर्ट ने बताया कि कुछ पुरुष स्पर्म टेस्ट के समय भले ही स्वस्थ दिखते हैं, लेकिन बाद में वे गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. यह रिसर्च पुरुषों की सेहत की निगरानी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. शोधकर्ताओं का मानना है कि स्पर्म क्वालिटी की जांच से न केवल फर्टिलिटी का पता चलता है, बल्कि इससे पूरी सेहत और जीवन प्रत्याशा की भी भविष्यवाणी की जा सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)