How To Take Care Prickly Heat And Rashes : गर्मियों के बाद बारिश से वातावरण में ठंडक बढ़ जाती है और अधिक नमी वाले इस मौसम का त्वचा पर भी बुरा असर पड़ता है. त्वचा पर खुजली या चकत्ते और रैशेज, घमौरियां गर्मी और बरसात के मौसम में होने वाली आम त्वचा समस्याएं हैं, ऐसे में इन पर तुरंत ध्यान देना जरूरी होता है. नमी और उमस में बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं, इसलिए त्वचा पर एक छोटा सा दाने भी अगर नजरअंदाज किया जाए तो बड़ी एलर्जी में बदल सकता है. अगर आप भी गर्मी की बारिश में घमौरियों से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों से घमौरियों से खुद को बचा सकते हैं.
नीम के पत्ते और छाल का इस्तेमाल करें
अगर आपकी त्वचा पर खुजली हो रही है या आप घमौरियों, कील-मुंहासों से परेशान हैं तो आप नीम की पत्तियों को पीसकर उसका लेप लगा सकते हैं या फिर उसका पेस्ट बनाकर उस पानी से रोजाना नहा सकते हैं. इसके अलावा नीम की पत्तियों को पत्थर पर घिसकर चेहरे पर लगाया जा सकता है, इससे कील-मुंहासे कम होते हैं.
नारियल तेल और कपूर का इस्तेमाल करें
नारियल का तेल त्वचा पर होने वाले चकत्ते, खुजली और बारीक फुंसियों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है और पूजा में इस्तेमाल होने वाले कपूर का भी सेवन करें. इन दोनों को अच्छे से मिलाकर स्टोर कर लें और हर रोज प्रभावित त्वचा पर लगाएं. इससे आपको काफी आराम मिलता है.
ये भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान
ये भी पढ़ें: How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
घमौरियां और खुजली से मिलती राहत
एलोवेरा जेल लोशन का इस्तेमाल त्वचा के दाग-धब्बों और जलन और खुजली को कम करने के लिए किया जाता है. ये त्वचा को ठंडक दिलाता है और घमौरियों को कम करने के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा बर्फ की सिकाई करने से भी काफी आराम मिलता है.
Viral News: पत्ता गोभी से पता लगा रहे हैं लोग महिला के गर्भ में लड़का है या लड़की, जानिए क्या है ये ट्रेंड
ये भी पढ़ें: Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.