क्या पेशाब पीने से ठीक हो जाती है चोट? जानिए इसके पीछे कितनी है सच्चाई

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घुटने में चोट लगी थी तब उन्होंने 15 दिनों तक अपनी यूरिन पी थी.

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घुटने में चोट लगी थी तब उन्होंने 15 दिनों तक अपनी यूरिन पी थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
यूरिन

यूरिन Photograph: (Freepik)

दिग्गज एक्टर परेश रावल ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी. जिसे ठीक करने के लिए उन्होंने अपनr पेशाब को पीना शुरू कर दिया था. जिससे उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद मिली. उनके इस खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं उनका यह बयान बहस का मुद्दा बन गया है. दरअसल, उन्होंने बताया कि चोट लगने के बाद वह अस्पताल में थे. तभी उनसे मिलने एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन अस्पताल में पहुंचे थे और उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए अपनी पेशाब पीने का सुझाव दिया था. 

Advertisment

डॉक्टर्स की राय बिल्कुल अलग

एक्टर ने बताया कि वह सुबह उठकर सबसे पहले अपनी पेशाब को बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा लगातार 15 दिन पीया. जिसके बाद रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए थे क्योंकि जिस चोट को ठीक होने में 2 से 2.5 महीने लगते वह डेढ़ महीने में ठीक हो गई. हालांकि इस बारे में डॉक्टर्स की राय बिल्कुल अलग है.

शरीर को नहीं होता फायदा 

एक्सपर्ट के मुताबिक यूरिन हमारे शरीर का वेस्ट प्रोडक्ट होता है और इसमें यूरिया, क्रिएटनिन, एसिड, फॉस्फोरस, सल्फर समेत कई टॉक्सिक एलीमेंट होते हैं. हमारा शरीर अपने नेचुरल सिस्टम से पेशाब के जरिए गंदगी को बाहर निकालता है. मेडिकल साइंस में पेशाब को पीने की सलाह नहीं दी जाती है. ऐसा करना सेहत के लिए खतरनाक होता है, क्योंकि पेशाब में कई टॉक्सिक एलीमेंट्स होते हैं. पेशाब पीने से शरीर को किसी तरह का फायदा नहीं होता है और न ही इससे हड्डी जुड़ सकती है. इस तरह की भ्रामक बातों से बचना चाहिए.

पेशाब पीने से गंभीर नुकसान

हड्डी का यूरिन से कोई रिलेशन नहीं है. जब भी किसी व्यक्ति की हड्डी टूट जाती है, तो उसे कैल्शियम, विटामिन डी समेत कुछ दवाएं दी जाती हैं. हड्डी के बीच कैल्शियम भर जाता है और हड्डी जुड़ जाती है. पेशाब में ऐसा कुछ भी नहीं होता है, जो शरीर में जाकर हड्डी जुड़ने में मदद करे. पेशाब पीने से किसी भी तरह का फायदा नहीं होता है, बल्कि इससे गंभीर नुकसान हो सकते हैं. पेशाब पीने से लिवर और किडनी पर अत्यधिक दबाव आ सकता है और इससे जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. जिन लोगों को यूरिन संबंधी इंफेक्शन होता है, उनकी यूरिन में कई तरह के बैक्टीरिया भी होते हैं, जो बीमारियां पैदा कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

 

health tips Paresh Rawal health tips in hindi liver health tips in hindi summer health tips in hindi Urine drinking own urine paresh rawal urine statement veer devgn paresh rawal drink urine urine to cure knee injury what happens if you drink urine disadvantages of drinking your own urine
      
Advertisment