अब खत्म होगा डेंगू का स्ट्रेन, नर-मादा मच्छर के प्रजनन पर होगा प्रहार

Dengue strain: बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. हजारों लोगों की इसकी चलते हर साल मौत भी हो जाती है. लेकिन अब जल्दी लोगों को इससे निजात मिलने वाली है.

Dengue strain: बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. हजारों लोगों की इसकी चलते हर साल मौत भी हो जाती है. लेकिन अब जल्दी लोगों को इससे निजात मिलने वाली है.

author-image
Neha Singh
New Update
डेंगू का स्ट्रेन

डेंगू का स्ट्रेन

Dengue: देशभर में डेंगू तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. हजारों लोगों की इसकी चलते हर साल मौत भी हो जाती है. लेकिन अब जल्दी लोगों को इससे निजात मिलने वाली है. वैज्ञानिकों ने डेंगू के स्ट्रेन को खत्म करने का तरीका निकाल लिया है. अब नर-मादा मच्छर के प्रजनन पर प्रहार किया जाएगा. ताकि मच्छरों की बढ़ती संख्या को रोका जा सके. इस तरीके के बारे में अगर आप सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

कैसे रोका जाएगा नर-मादा मच्छर का प्रजनन?

वैज्ञानिकों के अनुसार सभी प्रकार के मच्छर हवा में उड़ते हुए सेक्स करते हैं. मादा मच्छर के पंखों की फड़फड़ाहट सुनकर नर मच्छर सेक्स करने के लिए उसके पीछे-पीछे जाता है. नर मच्छर की सुनने की क्षमता का सीधा संबंध नर-मादा मच्छरों के प्रजनन से होता है. ऐसे में उनके सुनने की क्षमता को खत्म करने की कोशिश की जाएगी. यानि उनके प्रजनन को रोकने के लिए नर मच्छर को बहरा बनाया जाएगा. 

शोधकर्ताओं ने किया अनोखा प्रयोग 

शोधकर्ताओं ने इसी क्रम में एक प्रयोग किया है. इसमें उन्होंने उन नर मच्छरों के आनुवंशिकी को बदल दिया जिससे उनने सुनने की क्षमता मिलती थी. बदलाव होने के बाद मच्छरों में सुनने की क्षमता खत्म हो गई. इसके बाद नर मच्छर को मादा मच्छरों के साथ एक डिब्बे में बंद रखा गया. लेकिन इसके बाद भी तीन दिनों तक दोनों संभोग नहीं कर पाए. 

कैसे बीमारी फैलाता है मच्छर? 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनुष्यों में अधिकांश बीमारियां मादा मच्छरों से ही फैलती हैं. अगर ये प्रयोग सफल रहा तो मादा मच्छरों के साथ प्रजनन को रोका जा सकेगा. इससे कई तरह की बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की कुल संख्या को कम करने में मदद मिलेगी.

40 मिलियन लोगों तक वायरस पहुंचाते मच्छर 

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से जुड़े शोधकर्ताओं की एक टीम ने 'एडिस एजिप्टी' नामक मच्छर की प्रजाति पर शोध किया है. उनके अनुसार मच्छर की यह प्रजाति हर साल लगभग 40 मिलियन लोगों तक वायरस पहुंचाती है. शोधकर्ताओं ने हवा में उड़ते समय मच्छरों की संभोग आदतों को करीब से देखा. तब उन्होंने ये हल निकाला कि कैसे मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: दुनिया में यहां के मर्द होते हैं सबसे ज्यादा फिट, 40 की उम्र में ये चीज बढ़ने पर करते ये अनोखा काम!
 

डेंगू मच्छर Dengue cases dengue mosquitoes dengue mosquito dangerous mosquito diseases Mosquito about dengue fever डेंगू का स्ट्रेन cure for dengue dengue
Advertisment