गाय का दूध या भैंस का दूध, पढ़ें दोनों में से सेहत के लिए कौन-सा ज्यादा फायदेमंद

दूध को सुपरफूड कहा जाता है. वहीं गांव में आपको हर घर में दूध पीने वाले लोग मिल जाएंगे. जो कि गाय और भैंस दोनों का दूध पीते हैं. लेकिन लोगों के मन में एक सवाल उठता है कि दोनों में से कौन-सा दूध ज्यादा बेहतर है. 

दूध को सुपरफूड कहा जाता है. वहीं गांव में आपको हर घर में दूध पीने वाले लोग मिल जाएंगे. जो कि गाय और भैंस दोनों का दूध पीते हैं. लेकिन लोगों के मन में एक सवाल उठता है कि दोनों में से कौन-सा दूध ज्यादा बेहतर है. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गाय का दूध या भैंस का दूध

गाय का दूध या भैंस का दूध Photograph: (Freepik (AI))

कुछ लोगों की सुबह की शुरुआत चाय से होती है तो कुछ लोगों की सुबह की शुरुआत दूध से होती है. दूध को हर उम्र के लोग पी लेते हैं. वहीं यह हर उम्र के लोगों के लिए जरूरतमंद भी होता है. वहीं कुछ लोग गाय का दूध पीते हैं तो कुछ लोग भैंस का दूध पीते हैं. दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर हैं, लेकिन आपकी सेहत और जरूरत के हिसाब से इनका असर अलग हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि इनमें से कौन-सा दूध ज्यादा फायदेमंद होता है.

Advertisment

गाय का दूध

गाय का दूध रंग में थोड़ा हल्का पीला और पतला होता है. वहीं यह दूध आसानी से पच जाता है. इसमें फैट की मात्रा कम होती है. यह दूध जिन लोगों का पाचन तंत्र कमजोर होता है उनके लिए बढ़िया होता है.  गाय के दूध में A2 टाइप प्रोटीन पाया जाता है, जो शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद और कम एलर्जिक माना जाता है. इसमें कैल्शियम, विटामिन B12, और विटामिन D जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं.

इन लोगों के लिए फायदेमंद

छोटे बच्चे
बुजुर्ग
पाचन की समस्या से जूझ रहे लोग
वजन घटाने वाले लोग

भैंस का दूध 

भैंस का दूध गाढ़ा, मलाईदार और सफेद होता है. इस दूध में फैट और प्रोटीन काफी ज्यादा होता है. यह शरीर को ज्यादा ऊर्जा देता है. यह मजदूर, किसान या जिम जाने वाले युवा के लिए फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद कैल्शियम, फॉस्फोरस और प्रोटीन मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.

इन लोगों के लिए फायदेमंद

बॉडीबिल्डर्स
मेहनत करने वाले लोग
ताकत बढ़ाने की चाह रखने वाले
पनीर, घी और मलाई पसंद करने वाले

कौन-सा दूध बेहतर

छोटे बच्चों और बुजुर्गों का शरीर संवेदनशील होता है. ऐसे में उन्हें गाय का दूध देना ज्यादा सुरक्षित और फायदेमंद होता है. यह हल्का होता है, जल्दी पचता है और एलर्जी की संभावना भी कम होती है. अगर आप जिम जाते हैं, वजन बढ़ाना चाहते हैं या भारी काम करते हैं, तो आपके लिए भैंस का दूध बेहतर ऑप्शन है. इसमें मौजूद ज्यादा प्रोटीन और फैट आपकी मांसपेशियों की रिकवरी में मदद करेगा और शरीर को ताकत देगा.

ये भी पढ़ें- जब कोई पुरुष किसी महिला को ऊपर से नीचे तक देखता है तो इसका क्या मतलब होता है? पढ़ें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

benefits of desi cow milk Cow Milk cow milk vs buffalo milk health tips in hindi amazing health tips health tips
Advertisment