खाली पेट या फिर ब्रेकफास्ट के बाद, जानिए नारियल पानी कब पीना चाहिए

Coconut Water Benefits : नारियल पानी हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं.

Coconut Water Benefits : नारियल पानी हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Coconut Water (6)

Coconut Water Photograph: (Freepik)

Coconut Water Benefits :  नारियल पानी का गर्मी के मौसम में काफी क्रेज बढ़ जाता है. नारियल पानी को हेल्थ का खजाना कहा जाता है. इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को हाइड्रेट रखने और डिटॉक्स करने में मदद करते हैं. लेकिन लोगों का सवाल ये होता है कि नारियल पानी का सेवन खाली पेट करना चाहिए या फिर ब्रेकफास्ट करने के बाद. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

खाली पेट 

सुबह खाली पेट नारियल पानी पीना शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. यह शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में  मदद करता है और इसके साथ ही यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट भी करता है. नारियल पानी में मौजूद लॉरिक एसिड इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है. इसके साथ ही इसे पीने से शरीर में हाइड्रेशन बढ़ता है और पाचन में सुधार होता है. यह वजन कम करने में भी मदद करता है. वहीं अगर किसी को लो ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो खाली पेट नारियल पानी पीने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

ब्रेकफास्ट 

नारियल पानी ब्रेकफास्ट के बाद भी लिया जा सकता है, खासकर गर्मियों में. यह भोजन को आसानी से डाइजेस्ट करने में मदद करता है और शरीर को एनर्जी देता है. ब्रेकफास्ट के बाद नारियल पानी पीने से ब्लड शुगर लेवल बैलेंस रहता है. यह थकान और डिहाइड्रेशन को कम करता है. स्पोर्ट्स या एक्सरसाइज करने वालों के लिए यह एक नेचुरल एनर्जी ड्रिंक है. अगर आपको किडनी की गंभीर समस्या है, तो नारियल पानी पीने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें. डायबिटीज मरीज इसे सीमित मात्रा में पिएं, क्योंकि इसमें नेचुरल शुगर होता है. बहुत ज्यादा नारियल पानी पीना शरीर में सोडियम के लेवल को बढ़ा सकता है.

क्या है एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट की मुताबिक "नारियल पानी बेशक हेल्दी ड्रिंक है, साथ ही इसे सही समय पर पीना जरूरी है. खाली पेट यह बॉडी में डिटॉक्सिफिकेशन करता है, जबकि ब्रेकफास्ट के बाद यह शरीर को एनर्जी प्रदान करता है. इस तरह दोनों ही स्थिति में यह फायदेमंद हैं. समय का चयन इंडिविजुअल की आवश्यकतानुसार किया जा सकता है." अगर आपको डिटॉक्स और पाचन बेहतर करना है, तो सुबह खाली पेट नारियल पानी पिएं. अगर एनर्जी और हाइड्रेशन चाहिए, तो ब्रेकफास्ट के बाद पिएं. आप नारियल पानी जिस भी समय पिएं, तो ध्यान रखें, लिमिटेड मात्रा में ही पिएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi Coconut Water health benefits of coconut water Benefits Of Coconut Water amazing health tips Health Benefits Of Coconut Water In Summer Best Time To Drink Coconut Water
      
Advertisment