/newsnation/media/media_files/2025/09/10/fat-tips-2025-09-10-21-50-25.jpg)
बाबा रामदेव Photograph: (freepik)
योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और मोटापा कम करने के लिए योग, प्राणायाम और आयुर्वेद के सहारे उपाय बताते रहे हैं. उनका मानना है कि मोटापा केवल दिखावट की समस्या नहीं है, बल्कि यह कई गंभीर बीमारियों जैसे डायबिटीज, हृदय रोग और हाई ब्लड प्रेशर का मुख्य कारण भी बनता है.
योगा दिनचर्या में शामिल करें
बाबा रामदेव का कहना है कि मोटापा घटाने के लिए सबसे पहला कदम योगाभ्यास को दिनचर्या में शामिल करना होना चाहिए. योग और प्राणायाम शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ाते हैं, जिससे अतिरिक्त चर्बी तेजी से कम होती है. वे विशेष रूप से सुबह जल्दी उठने और दिन की शुरुआत गुनगुने पानी में नींबू डालकर करने की सलाह देते हैं. उनके अनुसार यह शरीर को डिटॉक्स करता है और वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज बनाता है.
खान-पान रखना होगा ध्यान
खानपान को लेकर बाबा रामदेव का जोर है कि मुख्य भोजन से पहले सलाद और फल खाना चाहिए. इससे पेट जल्दी भरता है और खाने की मात्रा स्वत नियंत्रित हो जाती है. वे रात में चावल और रोटी जैसे भारी कार्बोहाइड्रेट से बचने और शाम 7 बजे से पहले ही रात का भोजन करने की सलाह देते हैं. देर रात खाने से गैस, एसिडिटी और वजन बढ़ने की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है.
ऐसे में क्या करना होगा?
योगासन की बात करें तो बाबा रामदेव मोटापा घटाने के लिए 12 विशेष आसनों की सिफारिश करते हैं. इनमें त्रिकोणासन, पदहस्तासन, कोंसन जैसे आसन शामिल हैं. ये न केवल चर्बी घटाते हैं, बल्कि शरीर की मांसपेशियों को भी मजबूत और लचीला बनाते हैं. प्राणायाम और लंबी सांस लेने की तकनीक तनाव कम करने और शरीर की ऊर्जा बढ़ाने में मदद करती है.
आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों होता है अहम
इसके साथ ही आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल भी महत्वपूर्ण माना गया है. बाबा रामदेव के अनुसार अश्वगंधा का सेवन शरीर को संतुलित करता है और मोटापा घटाने में सहयोगी होता है. बाबा रामदेव का दावा है कि अगर कोई व्यक्ति नियमित योगाभ्यास, संतुलित आहार और आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाए, तो वह एक महीने में 10 से 15 किलो तक वजन घटा सकता है. उनका यह तरीका पूरी तरह प्राकृतिक है और किसी भी तरह के दुष्प्रभाव से मुक्त माना जाता है.