मिर्गी का दौरा पड़ने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं, बाबा रामदेव ने बताया उपाय

Baba Ramdev Health Tips: अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी किसी को मिर्गी का दौरा पड़ता है, तो लोग अलग-अलग टोटके करते हैं. तो वहीं कुछ लोग मिर्गी के दौरे में जुराब सुंघाते है. जो कि गलत होता है.

Baba Ramdev Health Tips: अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी किसी को मिर्गी का दौरा पड़ता है, तो लोग अलग-अलग टोटके करते हैं. तो वहीं कुछ लोग मिर्गी के दौरे में जुराब सुंघाते है. जो कि गलत होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Baba Ramdev Health Tips (3)

Baba Ramdev Health Tips Photograph: (Social Media and Freepik)

Baba Ramdev Health Tips: मिर्गी का दौरा काफी ज्यादा खतरनाक होता है. मिर्गी एक ऐसी बीमारी है, जो सीधे इंसान के दिमाग के नर्व सेल्स की गतिविधियों को प्रभावित करती है. वहीं जब भी पब्लिक प्लेस पर किसी इंसान को मिर्गी का दौरा पड़ता है, तो लोग उसे ठीक करने के लिए  उसके मुंह में चम्मच डालते हैं, मुंह में हाथ डालकर उसे नॉर्मल करने की कोशिश करते हैं. वहीं कुछ लोग उसे जूता या फिर जुराब सु्ंघाते हैं. लोगों का मानना है कि मिर्गी का दौरा आने पर इंसान को जुराब सुंघाने से वो ठीक हो जाता है. वहीं बाबा रामदेव ने मिर्गी के दौरे का रामबाण उपाय बताया है. 

Advertisment

मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण

इसका सबसे बड़ा कारण जेनेटिक है. इसके साथ ही ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर, सिर में किसी तरह की चोट लगने या फिर नर्वस सिस्टम कमजोर होने पर ये दौरे आते हैं. वहीं ज्यादा डिप्रेशन में भी मिर्गी के दौरे आ सकते हैं. वहीं कुछ लोगों के दिमाग में कीड़े होते हैं, जिनकी वजह से भी शरीर में इस तरह की हरकत होने लगती है. 

क्या है इसके उपाय

बाबा रामदेव के मुताबिक पीपल और बरगद की जटा का काढ़ा पिलाने से मिर्गी में राहत मिलती है. इसके अलावा आप मुलेठी, अश्वगंधा और गाय का देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मिर्गी का दौरा पड़ने पर आप प्याज का रस भी मुंह में डाल सकते हैं, इससे मरीज को राहत मिलती है. इसके अलावा मिर्गी के मरीजों को योगासन करने से भी मदद मिलती है और दौरे पड़ने लगते हैं. मिर्गी के मरीजों को मत्यासन, बलासन, शीर्षासन और ताड़ासन करना चाहिए. 

इन गलतियों को करें नजरअंदाज

मिर्गी का दौरा पड़ने पर बिल्कुल भी ना घबराएं, कई लोग इसे कुछ और बीमारी समझ लेते हैं. वहीं अगर शरीर में झटके आ रहे हैं और दांत बंद हो गए हैं तो ये मिर्गी का दौरा होता है. 

इस दौरान मरीज के हाथ पैरों को जकड़ने की कोशिश न करें, इस बात का ध्यान दें कि वो चोटिल न हो. 

मिर्गी का दौरा पड़ने पर मरीज को किसी भी तरह की दवाई या फिर ज्यादा पानी ना पिलाएं, इससे इंसान की मौत भी हो सकती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Viral Video health tips lifestyle News In Hindi Patanjali Patanjali Ayurveda BABA RAMDEV Baba Ramdev Ayurveda amazing health tips Baba Ramdev ke Achook Upay baba ramdev health tips baba ramdev tips Epileptic Attack Epileptic Fits
      
Advertisment