/newsnation/media/media_files/2025/07/02/s-2025-07-02-09-07-46.png)
Baba Ramdev Health Tips (Social Media)
Baba Ramdev Health Tips: शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत दुनिया भर के सभी लोगों के लिए चौंकाने वाली खबर है. वह फिट दिखती थीं और जिम वर्कआउट करती थीं. इसके बाद एक्ट्रेस की कार्डियक अरेस्ट से मौत कई सवाल खड़े करती है. कहा जा रहा है कि अभिनेत्री की मौत का कारण एंटी एजिंग रेजिस्टेंस भी बताया जा रहा है.
एक इंटरव्यू में बाबा रामदेव ने इस मुद्दे पर चर्चा की, उन्होंने बताया कि एंटी-एजिंग दवाइयों का सेवन खतरनाक है और ये शरीर में विनाश का कारण बन रहे हैं. योग गुरु ने यह भी बताया कि कैसे कोई व्यक्ति प्राकृतिक रूप से जवान दिख सकता है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से...
एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स क्यों अपनाते हैं लोग
मीडिया के मुताबिक जिस दिन शेफाली जरीवाला की मौत हुई, उस दिन उन्होंने उपवास रखा था और एंटी एजिंग इंजेक्शन ली थी, जिसकी वजह से उनका बीपी लो हो गया और वो ठीक नहीं हो पाईं. शेफाली जरीवाले ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि वो एंटी एजिंग की ट्रीटमेंट करवा रही थीं. एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स जवान दिखने के लिए लोग अपनाते हैं जिनसे चेहरे पर झुर्रियां नजर ना आएं और चेहरे पर कसावट बनी रहे.
बाबा रामदेव से पूछा गया कि एक्ट्रेसेस के एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स करवाने के बारे में वह क्या कहते हैं, तो योग गुरु ने जवाब दिया कि लोग बोटोक्स करवा लेते हैं, त्वचा को इधर से उधर करवा लेते हैं या साहिल शालीमा की सर्जरी करवा लेते हैं. इन ट्रीटमेंट्स में वे कभी त्वचा को खिंचवाते हैं, तो कभी नकली बालों के साथ बोल्ड हो जाती हैं. लेकिन, प्राकृतिक रहना उनकी जीवनशैली का हिस्सा है, जो आंतरिक और बाहरी रूप से स्वस्थ रहने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें:How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
किस तरह दिखा जा सकता है जवान
बाबा रामदेव के मुताबिक "एक होता है जवान होना और एक है जवान दिखना. लोग चाहते हैं कि उनका शरीर अच्छा रहे लेकिन उसके लिए वे जो साधन आजमाते हैं वो सिंथेटिक दवा और सिंथेटिक न्यूट्रास्युटिकल्स का इस्तेमाल करते हैं. हमारे शरीर की कोशिकाओं में प्राकृतिक पदार्थ, जड़ी-बूटियां और प्राकृतिक भोजन होता है. जब ये अपशिष्ट पदार्थ लंबे समय तक रहते हैं, तो ये हमारी जीवन ऊर्जा में तबाही मचा देते हैं. नतीजा यह होता है कि किसी को स्ट्रोक होता है, तो किसी को दिल का दौरा पड़ता है.
बाबा रामदेव न आगे कहा कि सिंथेटिक दवाइयों से दूर रहकर जितना सात्विक चीजों का सेवन किया जाए, उतनी ही व्यक्ति की उम्र बढ़ेगी और व्यक्ति 60 की उम्र में भी 30 का नजर आएगा.
ये भी पढ़ें:Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.