Baba Ramdev Tips: लू से बचने के लिए फॉलो करें बाबा रामदेव के टिप्स, ठंडी रहेगी बॉडी
Baba Ramdev Tips: गर्मी का मौसम अभी शुरू हुआ है, लेकिन शुरू होते ही इस मौसम ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. वहीं गर्मी के मौसम में जो चीज लोगों को सबसे ज्यादा परेशान करती हैं वो लू है.
Baba Ramdev Tips: इस समय गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. अप्रैल के महीने की शुरुआत में ही तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. हीट वेव का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं लू आते ही लोग काफी बीमार हो जाते हैं. ऐसे में सेहत पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. गर्मी का मौसम हमेशा अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आता है. जैसे की बुखार, डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, उल्टी, मतली, लूज मोशन आदि जैसी गंभीर बीमारियां. अगर आप भी इस गर्मी में लू से बचना चाहते हैं तो आप ये बाबा रामदेव के ये नुस्खे फॉलो कर सकते हैं.
Advertisment
लू से ऐसे बचें
बाबा रामदेव ने बताया कि गर्मी के मौसम में आपको अपने खानपान पर ध्यान देना जरूरी है. हेल्दी डाइट न केवल आपकी बॉडी को फिट रखती है, बल्कि कुछ खास चीजों का सेवन आपको लू के खतरे से भी बचा सकता है. इन्हीं खास चीजों में से एक है मिस्सी रोटी.
ऐसे खाएं मिस्सी रोटी
आप रोटी को बनाने के लिए गेहूं, जौ और चने को पीस लें और अब आटे से रोटी बनाएं और इसे कच्ची प्याज के साथ खाएं. आप प्याज को काटने की जगह इससे अलग प्याज को छील लें और इसे हाथों से हल्की चोट देते हुए बीच से तोड़ लें. आप रोज खाली पेट इस तरह प्याज के साथ रोटी खाएं.
रोटी के फायदे
जौ और चने जैसे अनाज में कूलिंग इफेक्ट होते हैं, जो कि गर्मी में बॉडी के तापमान को नियंत्रित रखते हैं. इनमें मौजूद फाइबर और प्रोटीन पाचन को बेहतर बनाते हैं, साथ ही बॉडी में देर तक एनर्जी बनाए रखते हैं, जिससे लू का असर कम होता है. चने की रोटी में मौजूद मैग्नीशियम और पोटैशियम इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बनाए रखते हैं. इससे भी बॉडी गर्म हवाओं के असर से बची रहती है.
प्याज के फायदे
प्याज की बात करें तो इसमें मौजूद क्वेरसेटिन (Quercetin) और सल्फर यौगिक शरीर को एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट सुरक्षा देते हैं, जिससे लू से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. प्याज के नियमित सेवन से शरीर की गर्मी सहन करने की क्षमता बेहतर होती है. प्याज को 'नेचुरल कूलेंट' माना जाता है. ये पसीने के माध्यम से शरीर को ठंडा रखने में मदद करती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)