हाथों-पैरों में झनझनाहट से मिलेगा छुटकारा, बाबा रामदेव ने बताया अचूक उपाय

Baba Ramdev Heatlh Tips: इन दिनों लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल काफी ज्यादा खराब हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अब लोगों को झनझनाहट की दिक्कत भी होने लगी है.

Baba Ramdev Heatlh Tips: इन दिनों लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल काफी ज्यादा खराब हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अब लोगों को झनझनाहट की दिक्कत भी होने लगी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Baba Ramdev Heatlh Tips

Baba Ramdev Heatlh Tips Photograph: (Social Media and Freepik)

Baba Ramdev Heatlh Tips: बाबा रामदेव अक्सर लोगों के साथ हेल्थ टिप्स शेयर करते रहते हैं. जिससे लोगों को काफी राहत भी मिलती है. हाल ही में उन्होंने बेहद ही फायदेमंद सब्जी का जिक्र किया है. जिसको खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. बाबा रामदेव ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि इस सब्जी को खाने से लोगों को क्या फायदे होते हैं. यह सब्जी विटामिन, खनिज और प्रोटीन से भरपूर होती है. वहीं इससे कई फायदे भी मिलते हैं. आइए आपको इसके फायदे बताते हैं. 

Advertisment

दूर होगी ये दिक्कत

बाबा रामदेव ने कहा कि जिन लोगों के हाथ-पैरों में झनझनाहट महसूस होती है, शरीर में विटामिन बी12 और बी कॉम्प्लेक्स की कमी रहती है, इम्यूनिटी कमजोर है या शरीर में प्रोटीन की कमी है तो उन सबके लिए मोरिंगा बेहद फायदेमंद है. तमाम तरह की दिक्कतों में मोरिंगा यानी सहजन बेहद फायदेमंद होता है.

इस तरह करें सेवन

मोरिंगा की फलियों को काटकर सूप या सब्जी बनाकर खाई जा सकती है. बाबा रामदेव कहते हैं कि इसमें गाय का घी 1-2 चम्मच डाला जा सकता है. हींग, अजवाइन, जीरा, हल्दी, लहसुन और प्याज के साथ सहजन डालकर जो मिश्रण तैयार होता है उसे अलग-अलग तरह से खाया जा सकता है. 

मोरिंगा के फायदे

मोरिंगा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम करता है. इसमें मौजूद विटामिन सी और इसके एंटीबैक्टीरियल गुण शरीर को इंफेक्शंस से बचाते हैं. 

बोन डेंसिटी को बेहतर करने में भी मोरिंगा के फायदे नजर आते हैं. मोरिंगा में कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में होता है जो हड्डियों के लिए फायदेमंद है.

गट हेल्थ को भी मोरिंगा से फायदे मिलते हैं. मोरिंगा के सेवन से पाचन शक्ति दुरुस्त रहती है. 
ब्लड शुगर लेवल को सामान्य बनाए रखने में मोरिंगा के फायदे (Moringa Benefits) नजर आते हैं. डायबिटीज के मरीज इसे अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

मोरिंगा अपनी प्यूरिफाइंग प्रोपर्टीज के लिए भी जाना जाता है. यह ब्लड को साफ करता है और इससे त्वचा के ऊपर भी चमक नजर आती है.

जोड़ों में होने वाले दर्द को कम करने में भी मोरिंगा के फायदे नजर आ सकते हैं. मोरिंगा के गुणकारी होने के चलते ही इसके तेल को कई आयुर्वेदिक औषधियों में शामिल किया जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

 

health tips Patanjali Patanjali Ayurveda BABA RAMDEV Baba Ramdev Ayurveda amazing health tips Moringa benefits of moringa leaves Baba Ramdev ke Achook Upay yoga guru baba ramdev baba ramdev health tips baba ramdev tips
      
Advertisment