हर बीमारियों को दूर भगाएंगे बाबा रामदेव के ये 10 नुस्खे, मिलेंगे कई फायदे

Baba Ramdev Heatlh Tips: इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान काफी ज्यादा खराब हो रहा है. जिसकी वजह से उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इन बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए बाबा रामदेव के ये टिप्स काफी फायदेमंद है.

Baba Ramdev Heatlh Tips: इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान काफी ज्यादा खराब हो रहा है. जिसकी वजह से उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इन बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए बाबा रामदेव के ये टिप्स काफी फायदेमंद है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बाबा रामदेव के 10 नुस्खे

बाबा रामदेव के 10 नुस्खे Photograph: (Social Media)

Baba Ramdev Heatlh Tips: सेहतमंद रहने के लिए हमें अच्छी दिनचर्या फॉलो करनी चाहिए. हेल्दी डाइट और हेल्दी रूटीन की मदद से आप जीवनभर स्वस्थ रहेंगे.  इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान काफी ज्यादा खराब हो रहा है. जिसकी वजह से उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इन बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए बाबा रामदेव के ये टिप्स काफी फायदेमंद है. बाबा रामदेव हेल्दी लाइफ के लिए ये रूटीन फॉलो करते है. हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे वे अपने आहार के नियम को फॉलो करते हैं, ताकि हेल्दी रह सकें.

बाबा रामदेव के 10 नुस्खे

Advertisment

1.स्वामी रामदेव सबसे पहले कहते हैं कि हमें खाने का समय सही रखना चाहिए. शाम 7 बजे के बाद भोजन करना बंद कर दें.

2. दिन की शुरुआत में सुबह 9 बजे से पहले कुछ नहीं खाना है. आप उससे पहले तक लिक्विड डाइट पर रहें. पानी पिएं, नारियल पानी पिएं और काढ़ा भी पी सकते हैं. सुबह दूध से बनी चाय-कॉफी और हैवी ब्रेकफास्ट करने से बचें.

3.स्वामी रामदेव बताते हैं कि रात के खाने के बाद और अगले दिन सुबह के नाश्ते में कम से कम 14 से 16 घंटों का अंतर होना जरूरी है.

4.स्वामी रामदेव कहते हैं कि जिन लोगों की उम्र 50 या उससे अधिक है, उन्हें यह रूटीन जरूर फॉलो करना चाहिए, ताकि बीमारियों से बच सकें.

5.ऑफिस जाने वाले लोगों को भी कहते हैं कि घर में ताजा भोजन खाएं और फिर घर में आकर ही ताजा भोजन करें. हैवी टिफिन लेकर लंच करने की आदत बदलें. प्लास्टिक के टिफिन बॉक्स का यूज बंद करें और अगर कुछ खाना हो, तो दिन के समय ऑफिस में फल या लाइट फूड ले जाएं.

6.रोजाना अनुलोम-विलोम करने की आदत डालें, इसे करने से सांसों की समस्या नहीं होगी. फेफड़े भी स्वस्थ रहेंगे.

7.स्वामी रामदेव कहते हैं कि लोगों को यह बात समझनी होगी कि सबकुछ सबके लिए नहीं है, जैसे कि बीपी के मरीजों को ज्यादा नमक नहीं खाना चाहिए और शुगर के मरीजों को मीठा खाने से भी परहेज करना चाहिए. वहीं, कोलेस्ट्रॉल के मरीजों को अधिक घी और तेल नहीं खाना चाहिए.

8.साबुत अनाजों को डाइट में शामिल जरूर करें. खासतौर पर मोटे लोग गेहूं और चावल की जगह मोटे अनाज का सेवन करें. कैंसर के मरीजों को रेड मीट, डेयरी फूड्स और शराब-तंबाकू पूरी तरह अवॉइड करें.

9.रोजाना सुबह-सुबह 1 चम्मच शुद्ध देसी घी पिएं, यह हमारी सेहत के लिए अमृत समान है.

10.जलनेती और सूत्रनेती जरूर करें. सुबह के समय घर का वातावरण शुद्ध और साफ-सुथरा रखें. कपालभाती करना भी फायदेमंद होगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.    

health tips Healthy Diet Patanjali Patanjali Ayurveda BABA RAMDEV Yaga Guru Baba Ramdev Baba Ramdev Ayurveda amazing health tips Baba Ramdev ke Achook Upay baba ramdev health tips baba ramdev tips
Advertisment