स्किन के लिए फायदेमंद है पतंजलि की दवाइयां, जानिए किस तरीके से करें इस्तेमाल

Baba Ramdev Health Tips: बाहर का खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अब लोगों को स्किन की दिक्कत काफी ज्यादा हो रही है. जिसके लिए पतंजलि की दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Baba Ramdev Health Tips: बाहर का खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अब लोगों को स्किन की दिक्कत काफी ज्यादा हो रही है. जिसके लिए पतंजलि की दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Baba Ramdev

Baba Ramdev

Baba Ramdev Health Tips: पतंजलि शोध संस्थान हरिद्वार की रिसर्च में इस दवा को स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है. पतंजलि की दिव्य कायाकल्प वटी इन्हीं सब समस्याओं के कारणों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. ये एक आयुर्वेदिक दवा है जो टैबलेट के रूप में मिलती है. इसे महिला पुरूष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं स्किन संबंधी बीमारियां लोगों को बेहद परेशान करती हैं. लेकिन पतंजलि की एक दवा स्किन संबंधी परेशानियों को दूर करने में मदद कर सकती है. बाबा रामदेव Baba Ramdev ke Achook Upay ने हेल्थ टिप्स शेयर किए है. आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

इन परेशानियों से मिलेगा समाधान

त्वचा संबंधी परेशानियां जैसे पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स, स्किन का रंग फीका पड़ना, सिक्न पर रैशेज और खुजली का नेचुरल इलाज लोग खोज रहे हैं. पतंजलि की दिव्य कायाकल्प वटी इन सभी समस्याओं को काबू में कर सकती है. खासकर युवावस्था में हार्मोनल बदलावों के कारण चेहरे, पीठ या छाती पर पिंपल्स, व्हाइटहेड्स या ब्लैकहेड्स निकल आते हैं. इसमें त्वचा पर खुजली, सूखापन, लालपन और जलन होती है. ये एलर्जी या इम्यून सिस्टम की समस्या के कारण हो सकता है. ऐसी समस्याओं में ये दवा फायदेमंद हो सकती है.

इन दवाइयों का करें इस्तेमाल

रक्त शुद्धिकरण (Blood Detox)– अंदर जमा हुए विषैले तत्व (टॉक्सिन्स) त्वचा की समस्याओं का मूल कारण होते हैं. यह वटी रक्त शुद्ध कर त्वचा को सेंधा बनाती है.

पिंपल्स और एक्ने से राहत– नीम और हल्दी जैसे एंटीबैक्टीरियल तत्व त्वचा में बैक्टीरिया को नियंत्रित करते हैं जिससे पिंपल्स और ब्रेकआउट्स में कमी आती है.

त्वचा का रंग-रूप सुधारे– मंजेष्ठा और हल्दी के गुण त्वचा के डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन और रूखे रंग को हल्का कर चमक लौटाते हैं.

एक्जिमा, स्कैबीज़ व ल्यूकोडर्मा में लाभकारी– सूजन और खुजली जैसे लक्षणों को कम करने में भी यह दवा असर दिखाती है. कई आयुर्वेदिक शोधों में Psoriasis-जैसी सूजन में असर दिखा है.

प्रतिरक्षा बढ़ाये और त्वचा ठीक करे– आंवला और गिलोय जैसे तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं जिससे त्वचा जल्दी ठीक होती है.

इस तरह लें दवाई

पतंजलि की दिव्य कायाकल्प वटी दो गोली दिन में दो बार गुनगुने पानी के साथ भोजन के बाद लें या आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह से. आम तौर पर लगातार 2 से 3 महीने तक सेवन लाभदायक माना जाता है. गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं या चिकित्सा उपचार ले रहे लोग बिना डिस्कसन के इसे न लें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi Patanjali Patanjali Ayurveda BABA RAMDEV Baba Ramdev Ayurveda amazing health tips Natural Skin Care Baba Ramdev ke Achook Upay baba ramdev health tips baba ramdev tips
      
Advertisment