Acharya Balkrishna Tips: पेशाब की हर दिक्कत का समाधान है ये बीज, एक नहीं अनेक है फायदे

Acharya Balkrishna Tips: इन दिनों लोगों को खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें से पेशाब की भी एक दिक्कत है. जो कि हर किसी को हो रही है.

Acharya Balkrishna Tips: इन दिनों लोगों को खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें से पेशाब की भी एक दिक्कत है. जो कि हर किसी को हो रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Acharya Balkrishna Tips

Acharya Balkrishna Tips Photograph: (Social Media)

Acharya Balkrishna Tips: इन दिनों पेशाब और यूरिन रिलेटेड प्रॉब्लम्स होना आम बात हो गई है. इस समस्या को डिस्यूरिया भी कहते हैं, जिसमें पेशाब करते समय मूत्रमार्ग में दर्द और उसके आस-पास के जननांगों में भी इंफेक्शन की समस्या हो जाती है. यूरिन की दिक्कत के कई कारण हो सकती है. जिसके लिए आचार्य बालकृष्ण ने उपाए बताएं है. आइए आपको बताते है. 

Advertisment

किस कारण होती है ये दिक्कत  

यूरिन प्रॉब्लम्स के कई कारण होते हैं, क्योंकि यह लाइफस्टाइल से जुड़ी परेशानियां होती हैं. पेशाब से जुड़ी बीमारियों का कारण साफ-सफाई का ख्याल न रखना हो सकता है. कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें कोई भी इंफेक्शन तुरंत हो जाता है. वहीं, कम पानी पीने से भी यूरिन इंफेक्शन हो सकता है. आइए आपको आचार्य बालकृष्ण द्वारा यूरिन प्रॉब्लम को दूर करने का आसान उपाय बताते हैं.

इन चीजों की ले मदद

आचार्य बालकृष्ण कहते हैं कि पेशाब के विकारों से छुटकारा पाने के लिए आपको औषधीय उपायों की मदद लेनी चाहिए क्योंकि इनमें कोई साइड-इफेक्ट नहीं होते हैं. साथ ही, आयुर्वेदिक उपायों की मदद से किसी भी समस्या का उपचार सही और कारगर होता है. हालांकि, इसमें थोड़ा ज्यादा समय लगता है लेकिन इससे बीमारी का इलाज बिल्कुल असरदार होता है. उन्होंने अपने वीडियो में बताया है कि यूरिन रिलेटेड प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आपको तिल का सेवन करना चाहिए.

तिल का काढ़ा

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक आपको तिल का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए. इसे बनाने के लिए 5 ग्राम गोखरू और तिल को पानी में उबालना है और पीना है. इससे बार-बार पेशाब जाने की समस्या नहीं होगी.

लड्डू का सेवन

दूसरे तरीके में आप काले तिल को देसी घी में भूनकर और गुड़ मिलाकर इसके लड्डू बना सकते हैं. इस लड्डू को रोजाना खाएं. इसे खाने से जिन्हें रुक-रुककर पेशाब आता है, वह समस्या दूर हो जाती है.

दूध के साथ खाएं 

यूरिन इंफेक्शन की समस्या से राहत पाने के लिए आपको इस लड्डू को 1 गिलास गर्म पानी या दूध के साथ रात के समय खाना है. इसे रात में बार-बार पेशाब आने की समस्या से भी राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें- क्या इंसान के Sperm से जानवर हो सकता है प्रेग्नेंट? जानिए इस सवाल का जवाब

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

Patanjali Patanjali MD Acharya Balkrishna BABA RAMDEV urine problem urine problem solution Baba Ramdev Ayurveda Urine Normal urine home remedies for urine control Acharya Balkrishna Tips Baba Ramdev and Acharya Balkrishna
      
Advertisment