logo-image

तोंद कम करने के लिए अब नहीं कराना पडेगा ऑपरेशन

अब बिना ऑपरेशन के सफलतापूर्वक अपना वजन कम कर सकते हैं।

Updated on: 09 May 2017, 10:54 AM

नई दिल्ली:

जो लोग वजन घटाने के लिए ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते, वे इंडोस्कोपिक स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी (ईएसजी) के जरिए बिना ऑपरेशन के सफलतापूर्वक अपना वजन कम कर सकते हैं। ईएसजी तोंद को कम कर देती है। इसमें बिना शल्य चिकित्सा के इंडोस्कोपिक सूचरिंग उपकरण से पेट का आकार कम किया जाता है।

न्यूयॉर्क के वेइल कार्नेल मेडिसिन में सहायक प्रोफेसर रीम जेड शरीहा ने कहा, 'वर्षो से वजन घटाने की मांग करने वाले रोगियों के पास सीमित विकल्प थे, क्योंकि वे शल्य चिकित्सा नहीं कराना चाहते थे या इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते थे।'

ये भी पढ़ें: पुरूषों के डैमेज टेस्टिकल्स को सुधारकर फर्टिलिटी को बढ़ाएंगे ये सेल्स

शरीहा ने कहा, 'हमारे शोध से पता चला है कि ईएसजी वह उपचार हो सकता है जिसकी वह तलाश में थे। इसमें शल्य चिकित्सा से कम चीर-फाड़ होती है और उनके स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्यों को पाने में मदद करता है।'

शोध में बताया गया है कि ईएसजी मोटे लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मददगार व सुरक्षित और प्रभावी है। इसे मोटापे के खिलाफ रोगियों व चिकित्सकों के लिए एकदूसरे औजार को रूप में देखा जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर इंडिया: यहां जानें पॉप सिंगर का भारत में कसंर्ट से लेकर क्या है पूरा शेड्यूल

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)