logo-image

कॉम्बिफ्लेम, डी कोल्ड टोटल समेत 58 दवाएं सीडीएससीओ के टेस्ट में फेल, सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान

आप भी पेन किलर अक्सर खा लेते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Updated on: 21 Apr 2017, 04:38 PM

highlights

  • सीडीएससीओ टेस्ट में कॉम्बिफ्लेम और डी कोल्ड पेन किलर फेल 
  • रिपोर्ट के अनुसार इस टेस्ट में 60 दवाएं फेल हो गई है

नई दिल्ली:

पेन किलर खाना अब आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने कॉम्बिफ्लेम, डी कोल्ड समेत 58 अन्य पेन किलर अपने रेगुलेटर टेस्ट में फेल हो गई।

ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक ये घटिया क्वालिटी की दवाएं है। इसके अलावा, सिप्ला के ऑफलाक्स -100 डीटी टैबलेट्स और थियो अस्थिलिन टैबलेट्स, साथ ही कैडिला की कैडिलोज भी जांच में खरी नहीं उतरी है।

इसे भी पढ़ें: बच्चों में स्मार्टफोन की लत का करना पड़ रहा है इलाज

शरीर दर्द, सिर दर्द जैसे समस्यायों के लिए आसानी से इन पेन किलर खाने वालों के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है। ये टेस्ट इसी महीने ही किये गए है। रिपोर्ट के अनुसार कुल 60 दवाएं इस टेस्ट में फेल हो गई है।

अक्टूबर 2015 में मैनुफैक्चर हुई कॉम्बिफ्लेम बैच संख्या A151195 की टेबलेट सीडीएससीओ के डिसिन्टग्रेशन टेस्ट में फेल हो गई। बता दें कि पिछले साल कॉम्बिफ्लेम फरवरी, अप्रैल और जून के तीन बैचों में सीडीएससीओ के टेस्ट में फेल हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: चुकंदर का जूस के सेवन आपके दिमाग को फिर कर देगा जवां

वहीं डी कोल्ड टोटल के AD762 बैच नंबर पर परीक्षण किया गया था। कॉम्बिफ्लेम को सनोफी इंडिया बनाती है तो वही डी कोल्ड टोटल की निर्माण रेकिट बेंसकिसर हेल्थ केयर इंडिया करती है।