logo-image

सिर्फ कॉटन ही नहीं, गर्मियों में ये फैब्रिक भी बॉडी को रखेंगे कूल

रेयॉन, कॉटन, सिल्क, लिनेन और ऊनी फैब्रिक का मिक्स है। इसमें बेहद खूबसूरत कलर भी अवेलेबल होते हैं। गर्मियों में इस फ्रैबिक के बने कपड़े मार्केट में आसानी से मिलते हैं।

Updated on: 03 Apr 2018, 09:11 PM

मुंबई:

गर्मियां आ चुकी हैं। अगर आप चिलचिलाती गर्मी में पसीने की दुर्गंध और खुजली-घमौरी से बचना चाहते हैं तो अपनी वॉर्डरोब में अच्छे फैब्रिक के कपड़े रखें।

गर्मियों में हल्के कपड़े के नाम पर ज्यादातर लोग कॉटन फैब्रिक चुनते हैं, लेकिन इसके अलावा और भी फ्रैबिक हैं, जो आपको गर्मी में भी कूल रखेंगे।

खादी

यह फैब्रिक मौसम के मुताबिक खुद को ढाल लेता है। आप इसे सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में आसानी से पहन सकते हैं। अब खादी में कुर्तियों के अलावा साड़ियां, सूट, शर्ट और स्कर्ट भी मिलने लगे हैं। यह फैब्रिक पसीने को सोखकर ठंडक देता है।

ये भी पढ़ें: एक ऐसी बीमारी, जिसमें गिरने-झुकने या छींकने से हो जाता है फ्रैक्चर!

जॉर्जेट

यह फैब्रिक महिलाओं के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प है। जॉर्जेट में साड़ियां, सूट, ड्रेस, शर्ट और कुर्ते पहन सकते हैं। यह फैब्रिक हल्का होने के साथ-साथ देखने में भी अच्छा लगता है।

रेयॉन

रेयॉन, कॉटन, सिल्क, लिनेन और ऊनी फैब्रिक का मिक्स है। इसमें बेहद खूबसूरत कलर भी अवेलेबल होते हैं। गर्मियों में इस फ्रैबिक के बने कपड़े मार्केट में आसानी से मिलते हैं।

लिनेन

गर्मियों के लिए सबसे बेहतर फैब्रिक है, लिनेन। इसमें एक कमी है कि कपड़े में रिंकल्स जल्दी पड़ते हैं, लेकिन यह फैब्रिक पसीने को बेहद जल्दी सोख लेता है। इसकी शर्ट, टीशर्ट और सूट लोग खूब पहनते हैं।

शॉम्ब्रे

यह फैब्रिक डेनिम की तरह दिखता है और बेहद लाइट होता है। गर्मियों में लोग इसे पहनना पसंद करते हैं। इसका शर्ट, कुर्ता, स्कर्ट और पैंट आसानी से मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: लापता सैटलाइट GSAT-6A से संपर्क करने के प्रयास जारी- इसरो