हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय चिन्ह के अपमान पर भड़के शाहनवाज, पूछा- दरगाह में क्या नोट लेना छोड़ देंगे?

हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय चिन्ह के अपमान पर भड़के शाहनवाज, पूछा- दरगाह में क्या नोट लेना छोड़ देंगे?

हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय चिन्ह के अपमान पर भड़के शाहनवाज, पूछा- दरगाह में क्या नोट लेना छोड़ देंगे?

author-image
IANS
New Update
Syed Shahnawaz Hussain, Launch, Ethanol Production Promotion, Patna

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुजफ्फरपुर, 9 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ को तोड़ने को लेकर बिहार में सियासत गर्म है। इसे लेकर भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय चिन्ह का जिसने भी अपमान किया है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Advertisment

उन्होंने कहा, इसी देश में अपने ही राष्ट्रीय चिन्ह का कोई अपमान करेगा और कोई कहेगा कि यह धार्मिक स्थान है। तो, नोट (भारतीय मुद्रा) पर भी राष्ट्रीय चिन्ह है, तो क्या वह नहीं लेगा? उसी दरगाह में जो पैसे देते हैं, उस पर भी राष्ट्रीय चिन्ह होता है, तो क्या वे नोट लेना छोड़ देंगे? ऐसी मानसिकता के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसी को यह हक नहीं होना चाहिए कि वह राष्ट्रीय चिन्ह और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करे। इस घटना की महबूबा मुफ्ती और उनके परिवार वाले जिस तरह बचाव कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अभी मतदान हो रहा है और एनडीए के उम्मीदवार जीतेंगे, इसमें कोई शक नहीं है।

शाहनवाज हुसैन ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बिहार से पलायन के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के युवाओं को चांद पर भी काम मिलेगा, तो जाएंगे। बिहार के युवाओं को रोजगार-नौकरी के जहां अच्छे अवसर मिलेंगे, जाएंगे और अपने राज्य में भी काम करेंगे। पलायन तब हुआ था, जब बिहार में जंगलराज था, आज कोई पलायन नहीं कर रहा है।

भाजपा नेता ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें भी जॉब का मौका मिला, तो कई राज्यों में काम किया है, आज वे बोल रहे हैं कि लोग क्यों काम करने जा रहे हैं? देश-विदेश जहां काम मिलेगा, वहां जाएंगे, लेकिन बिहार में भी उद्योग-धंधे बढ़ाने का काम करेंगे। बिहार के लोग यहां भी और अन्य राज्यों में भी काम करेंगे। जहां अवसर मिलेगा, वहां काम करेंगे। बिहार के लोगों को जहां भी देश-विदेश में अवसर मिलेगा, वहां काम करेंगे। अगले पांच साल में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार मिलने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों के दुख-दर्द में शामिल होते हैं। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी छुट्टी मनाने नहीं जाते हैं, राहुल गांधी तो छुट्टी मना रहे हैं। प्रधानमंत्री दुख में लोगों के आंसू पोंछ रहे हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment