/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508203486951-508769.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
हजारीबाग, 20 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के हजारीबाग जिले में रांची-पटना नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 घंटे के नवजात शिशु और उसकी मौसी पूनम देवी की मौत हो गई। बच्चे के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, पूनम देवी की बहन ने मंगलवार को बच्चे को जन्म दिया था। उसकी तबीयत खराब थी। बच्चे के पिता अनिल महतो अपनी पत्नी की बहन के साथ नवजात को इलाज के लिए हजारीबाग डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। इसी दौरान एनएच पर सिरसी गांव के पास एक भारी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। बच्चे और उसकी मौसी ने मौके पर दम तोड़ दिया। अनिल महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने शवों को सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया। इससे रांची-पटना नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सड़क हादसे और जाम की सूचना मिलते ही इचाक अंचल के सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता और थाना प्रभारी राजदीप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की।
ग्रामीण दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक को पकड़कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग पर अड़े थे। जाम करीब तीन घंटे तक जारी रहा।
बाद में प्रशासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप पर लोगों ने जाम हटाया। इसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे गए।
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हजारीबाग में नगवां टोल प्लाजा के पास अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां हाईवे पर बेतरतीब तरीके से गाड़ियां सड़क और चौराहे की क्रॉसिंग पर खड़ी रहती हैं, लेकिन प्रशासन लापरवाह बना रहता है।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.