हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में प्रारंभ हुआ 'विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम'

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में प्रारंभ हुआ 'विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम'

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में प्रारंभ हुआ 'विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम'

author-image
IANS
New Update
हजारीबाग : विभावि में प्रारंभ हुआ 'विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम', 2047 तक भारत को बनाना है विकसित राष्ट्र

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

हजारीबाग, 2 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्‍य रखा है। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के हर एक वर्ग को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है।

Advertisment

इसके अंतर्गत झारखंड के हजारीबाग में विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। युवा कनेक्ट, युवा सहभागिता कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य वाद-विवाद, युवा संसद, खुले संवाद, प्रस्तुतीकरण, शपथ ग्रहण और अभिनंदन गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाना है।

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत कई तरह का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों को 2047 के विकसित भारत के विजन के बारे में बताया जा रहा है कि कैसे भारत विकासशील से विकसित देश बनकर उभरेगा। इसमें युवाओं की भूमिका अहम होगी।

नोडल पदाधिकारी डॉक्‍टर उमेंद्र ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह युवाओं को विकसित भारत 2047 कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह लक्ष्‍य रखा गया है कि 2047 तक विकसित भारत बनाएंगे। देश ने आर्थिक मोर्चे पर बहुत प्रगति की है। मानव संसाधन विकास में अगर सुधार हो जाए और इसकी गति को बढ़ा दिया जाए तो निश्चिति तौर पर 2047 तक इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को युवा भारत से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही माई भारत पोर्टल पर पंजीकृत कराकर एक्टिविटी में हिस्‍सा दिलाएंगे। इससे छात्र सामाजिक, आर्थिक और व्‍यावहारिक रूप से पारंगत होंगे।

विनोबा भावे विश्वविद्यालय की छात्रा आरती मेहता ने कहा कि विकसित भारत युवा कनेक्‍ट कार्यक्रम से छात्र जुड़ रहे हैं। तीन महीने के इस कार्यक्रम से छात्र मोटिवेट हो रहे हैं। यह विकसित भारत के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने का प्रयास है।

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 15 अगस्त 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से विश्वविद्यालय के युवाओं को 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा।

--आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment