/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509053501714-876366.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
कटवा, 5 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में स्थित कटवा के बहुचर्चित हथियार मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है। हथियार बरामदगी मामले में मुख्य आरोपी जंगल शेख और उसके बेटे सद्दाम से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान बर्धमान के बिजॉयराम निवासी सुमन गांगुली (40) के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जंगल शेख और सद्दाम के खुलासे के आधार पर पुलिस ने गुरुवार रात सुमन गांगुली के आवास पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे कटवा कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड मांगी। हालांकि जज ने 12 दिनों की पुलिस हिरासत मंजूर कर ली।
दरअसल यह मामला सितंबर 2023 का है, जब कटवा के केशिया इलाके से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और बम बनाने के उपकरण जब्त किए गए थे। इस बरामदगी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी और हथियारों के एक गहरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ था।
जंगल शेख की पहचान मुख्य आरोपी के रूप में हुई थी। हाल ही में हुई गिरफ्तारी से पहले वह कई महीनों तक फरार रहा।
आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, कटवा पुलिस आर्म्स एक्ट, आईटी एक्ट और आईपीसी की कई धाराओं में यह मामला दर्ज किया था। इस मामले में अब तक आरोपी जंगल शेख, उसका बेटा सद्दाम शेख और अब सुमन गांगुली की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांचकर्ताओं का मानना है कि इन तीनों से पूछताछ के बाद अवैध हथियार रैकेट से जुड़े और लोगों का खुलासा हो सकता है।
इस नई गिरफ्तारी के साथ 2023 कटवा हथियार मामले ने नई गति पकड़ ली है। जांचकर्ता अब इस क्षेत्र में अवैध हथियार संचालन को बढ़ावा देने वाले बड़े गठजोड़ को उजागर करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
--आईएएनएस
सार्थक/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.