हरियाणा : परशुराम जयंती को लेकर सोनीपत में हुई बैठक, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा रहे मौजूद

हरियाणा : परशुराम जयंती को लेकर सोनीपत में हुई बैठक, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा रहे मौजूद

author-image
IANS
New Update
हरियाणा : परशुराम जयंती को लेकर सोनीपत में हुई बैठक, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा रहे मौजूद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सोनीपत, 24 मई (आईएएनएस)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा शनिवार को सोनीपत पहुंचे। उन्होंने 30 मई को आयोजित की जाने वाली परशुराम जयंती की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सभी महापुरुषों की जयंती मनाती रही है। इस बार की परशुराम जयंती सेना के जवानों को समर्पित होगी।

अरविंद शर्मा ने बताया कि परशुराम जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली करेंगे और मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी महापुरुषों की जयंती मनाने का निर्णय लिया था और आने वाले 30 मई को रोहतक में भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से यह जयंती और भी महत्वपूर्ण हो गई है, पूरा देश सैनिकों को सम्मान दे रहा है और तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह जयंती देश के जवानों को समर्पित है।

वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पंजाब में नागल बांध पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती किए जाने पर कहा कि पानी पर सभी का हक होता है, पंजाब सरकार का हक जताना गलत है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर पिछले कुछ महीनों से छिड़े विवाद के बाद केंद्र ने नागल बांध को सुरक्षा देने के लिए सीआईएसएफ कर्मचारियों की एक टुकड़ी को मंजूरी दे दी है।

ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमलों का भारतीय सेना ने बड़ी वीरता के साथ जवाब दिया और पाकिस्तान तथा पीओके के नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस पर विपक्ष का सवाल उठाना गलत है। पूरे देश की जनता आज देश के सम्मान और सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्राएं निकाल रही है।

एक अन्य सवाल पर कि प्रदेश की सरकार दिल्ली से चल रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कैबिनेट की बैठक के बाद ही सभी फैसले लेते हैं। ऐसा कुछ नहीं है जो विपक्ष कह रहा है।

--आईएएनएस

एएसएच/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment