हरियाणा में विकास कार्य ठप, जनता की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान: दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में विकास कार्य ठप, जनता की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान: दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में विकास कार्य ठप, जनता की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान: दीपेंद्र हुड्डा

author-image
IANS
New Update
हरियाणा में विकास कार्य ठप, जनता की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान: दीपेंद्र हुड्डा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

करनाल, 3 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल में कांग्रेस पार्टी का नया कार्यालय खोला गया, जिसका उद्घाटन रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यालय के खुलने से कांग्रेस को हरियाणा में और मजबूती मिलेगी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि संगठन की कमी को पूरा करने के लिए मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का संचार हुआ है।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल के नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर भरोसा जताते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा और विपक्ष की भूमिका को मजबूती से निभाया जाएगा।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विकास कार्य ठप पड़े हैं और जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है। कांग्रेस इन मुद्दों को उठा रही है और जनता ने विपक्ष की भूमिका निभाने का जिम्मा पार्टी को सौंपा है।

उन्होंने बाढ़ और जलभराव की स्थिति पर भी प्रदेश सरकार को घेरा। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के गांवों में जलभराव की समस्या का मुख्य कारण ड्रेनेज सिस्टम की कमी है। पिछले 11 वर्षों में सरकार ने कोई नया ड्रेन नहीं बनाया, जिसके चलते बारिश के दौरान जलप्रपात जैसी स्थिति बन रही है। हम सरकार से मोटर और पाइप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने और जल निकासी के लिए प्रशासनिक सहायता प्रदान करने की मांग करते हैं। कांग्रेस सरकार के समय बने ड्रेनेज सिस्टम को भी बंद कर दिया गया, जिसके कारण आज जलभराव की स्थिति बनी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मुद्दे पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने यह टिप्पणी की, उसका कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। उसकी फोटो भाजपा के नेताओं के साथ सामने आई थी। वह किसी और दल ने भेजा हुआ था और समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कांग्रेस नेताओं को बेरोजगार बताने पर हुड्डा ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक केंद्रीय मंत्री ऐसी बात कह रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जनता ने भारी मतों से विधानसभा में और हमें संसद में भेजा है। अगर वह जनता के लिए कुछ नहीं कर पाएं तो वह उनकी सबसे बड़ी असफलता होगी।

उन्होंने खट्टर के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बारिश में मेट्रो का उपयोग करें। हुड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि यह मेट्रो कांग्रेस सरकार के समय बनी थी और भाजपा सरकार ने तो कुछ बनाया ही नहीं। ऐसे में उन्हें इस तरह की बातें करना बंद करना चाहिए।

--आईएएनएस

एकेएस/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment