/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508203486994-802744.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
पंचकुला, 20 अगस्त (आईएएनएस)। स्वर्गीय हरि प्रकाश गौतम अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार से हो गई है, जिसका आयोजन सेक्टर तीन स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में किया जा रहा है। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश के बच्चे भविष्य में हरियाणा के साथ देश का नाम रोशन करेंगे।
गौरव गौतम ने पत्रकारों से कहा, हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसायटी ने अंडर 12 चैंपियनशिप शुरू की है, जिससे बच्चे बहुत उत्साहित हैं। इसके लिए मैं पदाधिकारियों का आभार जताता हूं, जिन्होंने छोटी उम्र से ही बच्चों को अच्छी जगह पहुंचाने की कोशिश की है। हमारे बच्चे हरियाणा के साथ देश का नाम रोशन करेंगे। भविष्य में भी प्रत्येक खेल में शानदार टूर्नामेंट्स का आयोजन होगा।
हरियाणा के खेल मंत्री ने कहा, मिशन ओलंपिक 2036 में 36 मेडल हरियाणा के कैसे होंगे, इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस मापदंड से हम विदेशी कोच को लाएंगे।
स्वर्गीय हरि प्रकाश गौतम अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट में 12 वर्ष और इससे कम आयु के खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
यह टूर्नामेंट हरियाणा के समाजसेवी स्वर्गीय हरि प्रकाश गौतम की स्मृति में लीग-सह-नॉकआउट आधार पर आयोजित किया गया है।
अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट 20-20 ओवरों का है। प्रत्येक मुकाबले में 12 खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति है। प्रत्येक टीम तीन लीग मैच खेलेगी। शीर्ष-2 पर रहने वाली टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
इस टूर्नामेंट में प्रत्येक मुकाबले के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा टूर्नामेंट की विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी मिलेगी। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
हरियाणा को खेलों में अग्रणी बनाए रखने और मिशन ओलंपिक 2036 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य में खेल अवसंरचना को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा।
--आईएएनएस
आरएसजी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.