/newsnation/media/media_files/thumbnails/b0897f73b331dbcee6869b5af9aac52b-274109.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
अंबाला, 13 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अपने बेबाक अंदाज में कांग्रेस और पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने हरियाणा कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने पर निशाना साधा और विरोधी पार्टी के कमजोर संगठन पर सवाल उठाए।
हरियाणा कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा, प्रजातांत्रिक पार्टी होने का दावा करने वाली कांग्रेस में नियुक्तियां ऊपर से थोपी जा रही हैं, जबकि अन्य पार्टियों में संगठन नीचे से ऊपर बनता है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस अब तक बिना संगठन के चल रही थी। यह प्रक्रिया ऐसी है, जैसे घी की एजेंसी बांटी जा रही हो। पहले राष्ट्रीय स्तर पर, फिर राज्य और अब जिला स्तर पर नियुक्ति हो रही है। शायद अब स्थानीय स्तर की बारी है।
दूसरी ओर, पाकिस्तान के भारत को सबक सिखाने की बात पर विज ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, भारत पाकिस्तान की इन गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है। पाकिस्तान अपनी जनता का ध्यान आंतरिक समस्याओं से हटाने के लिए ऐसे बयान देता है।
विज ने पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली, खाद्य संकट और महंगाई का जिक्र करते हुए कहा, ये बयान वहां की जनता को शांत करने की कोशिश मात्र है।
भारत की ताकत का हवाला देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा, हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के दांत खट्टे किए हैं। क्या उन्हें अभी भी होश नहीं आया?
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत ऐसी धमकियों से विचलित नहीं होगा और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार है।
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.