हरियाणा में नवंबर से नहीं चलेंगी 10 साल पुरानी गाड़ियां : कृष्णपाल गुर्जर

हरियाणा में नवंबर से नहीं चलेंगी 10 साल पुरानी गाड़ियां : कृष्णपाल गुर्जर

हरियाणा में नवंबर से नहीं चलेंगी 10 साल पुरानी गाड़ियां : कृष्णपाल गुर्जर

author-image
IANS
New Update
हरियाणा में नवंबर से नहीं दौड़ेंगी 10 साल पुरानी गाड़ियां: कृष्णपाल गुर्जर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

फरीदाबाद, 1 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी 10 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर नो एंट्री लगने वाली है। इसे लेकर राज्य सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को बचाने पर फोकस कर रही है, जिसके लिए पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है।

अब हरियाणा में नवंबर महीने से 10 साल पुराने डीजल और पेट्रोल के वाहन पूरी तरीके से प्रतिबंधित हो जाएंगे। इसे लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय को हरियाणा में भी पूरे तरीके से अमलीजामा पहनाया जाएगा। ऐसे में हरियाणा में 6 महीने के बाद 10 साल पुरानी गाड़ियां नहीं चलेंगी।

गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह की डिनर पार्टी ने राज्य में हलचल बढ़ा दी है। कृष्णपाल गुर्जर ने विधायकों के लिए आयोजित डिनर पार्टी को लेकर कहा कि गुर्जर की गाय और भाजपा की राय कहीं भी जाए, दूध खूंटे पर ही देगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कभी भी भाजपा पार्टी को छोड़कर नहीं जा सकता है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कांग्रेस के संगठन विस्तार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दे, उनकी नीयत कभी भी काम करने की नहीं रही है।

बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में आपसी खींचतान और गुटबाजी की वजह से संगठन का विस्तार नहीं हो पा रहा था, लेकिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 4 मई को चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद इसकी कवायद तेज हो गई। संगठन विस्तार को लेकर समय सीमा तय कर दी गई और 15 जुलाई तक सभी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी।

--आईएएनएस

दीपक/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment