हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए: राजा इकबाल

हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए: राजा इकबाल

हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए: राजा इकबाल

author-image
IANS
New Update
हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए: राजा इकबाल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार और एमसीडी मिलकर स्वच्छ दिल्ली के संकल्प के साथ युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। 1 अगस्त से शुरू हुए दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान में राष्ट्रीय राजधानी को कूड़े से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही, एक पेड़ देश के नाम, एक पेड़ सैनिक के नाम पहल के तहत लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Advertisment

रविवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा पौधरोपण में हिस्सा लेंगे। इस दौरान भाजपा विधायक और पार्षद भी मौजूद रहेंगे।

मेयर ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि लोग प्रकृति और हरियाली देखने के लिए पहाड़ों और जंगलों में जाते हैं, लेकिन अगर दिल्ली में ही पर्याप्त पेड़ हों, तो हम यहीं प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हवा और अच्छी ऑक्सीजन के लिए पेड़ों की जरूरत है, जो जीवन के लिए अनिवार्य है। उन्होंने भाजपा की पहल एक पेड़ देश के नाम, एक पेड़ सैनिक के नाम की बात की है। बोले, इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए पेड़ लगाना है, जो सैनिकों की तरह देश की सेवा करते हैं। पेड़ ऑक्सीजन प्रदान करके पर्यावरण की रक्षा करते हैं, जैसे सैनिक सीमाओं पर देश की सुरक्षा करते हैं।

मेयर राजा इकबाल सिंह ने अपने कार्यालय में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की, जो दिल्ली को कूड़े से मुक्त करने के संकल्प का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक सोच है, और यह बदलाव कार्यस्थल से शुरू होता है। कर्मचारियों के सहयोग से कार्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। यह पहल स्वच्छ, सुंदर और हरित दिल्ली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दिल्ली को 1 अगस्त से 31 अगस्त तक कूड़े से मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। यह एक स्वच्छ, सुंदर और हरित दिल्ली की दिशा में पहला कदम है। मेयर ने सभी से इस अभियान में साथ चलकर योगदान देने की अपील की है।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment