हंसल मेहता ने न्यूयॉर्क के नए मेयर को दी बधाई, बोले-जोहरान ममदानी अंधेरे में प्रकाश की एक किरण

हंसल मेहता ने न्यूयॉर्क के नए मेयर को दी बधाई, बोले-जोहरान ममदानी अंधेरे में प्रकाश की एक किरण

हंसल मेहता ने न्यूयॉर्क के नए मेयर को दी बधाई, बोले-जोहरान ममदानी अंधेरे में प्रकाश की एक किरण

author-image
IANS
New Update
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत, हंसल मेहता ने दी बधाई

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका में भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के मेयर पद के चुनाव में 50.4 वोट से ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस मौके पर निर्देशक हंसल मेहता ने उनकी तारीफ करते हुए बधाई दी।

Advertisment

निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर जोहरान ममदानी की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, न्यूयॉर्क शहर में जोहरान ममदानी की जीत सिर्फ एक राजनीतिक नहीं है, बल्कि यह एक नैतिक क्षण भी है। यह जीत ऐसे समय हुई, जब निराशावाद स्वाभाविक और करुणा अक्सर कमजोर लगती है, उनकी जीत हमें याद दिलाती है कि शालीनता, सहानुभूति और दृढ़ विश्वास अभी भी मायने रखते हैं। मेरे लिए ममदानी उदारवाद के सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं।

हंसल मेहता ने लिखा, एक तेजी से खंडित होती दुनिया में उनका उदय न केवल न्यूयॉर्क, बल्कि हम सभी के लिए आशा की किरण है जो अभी भी यह मानने का साहस रखते हैं कि राजनीति, अच्छाई की एक शक्ति हो सकती है। अंधकार के समय में प्रकाश की एक छोटी सी किरण ही काफी हो सकती है। आज जोहरान ममदानी हमारे लिए वही प्रकाश बने हैं।

जोहरान ममदानी पिछले 100 सालों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा, पहले भारतवंशी और पहले मुस्लिम मेयर बने हैं।

जोहरान ममदानी का जन्म भले ही युगांडा में हुआ हो, लेकिन उनकी ऐतिहासिक जड़ें भारत से जुड़ी हैं। वे फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर के बेटे हैं, जबकि उनके पिता महमूद ममदानी अफ्रीकी राजनीति और इतिहास के जाने-माने विद्वान हैं।

बचपन में ममदानी का परिवार युगांडा से दक्षिण अफ्रीका और फिर न्यूयॉर्क आ गया। उन्होंने बैंक स्ट्रीट स्कूल फॉर चिल्ड्रेन और ब्रॉन्क्स हाई स्कूल ऑफ साइंस से शिक्षा प्राप्त की और 2014 में बोडोइन कॉलेज से अफ्रीकाना स्टडीज में स्नातक किया। वे 2018 में ही अमेरिकी नागरिक बने हैं।

जोरहान ने चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो को हराकर मेयर पद पर पहुंचे। ममदानी 1 जनवरी, 2026 को अमेरिका के सबसे बड़े महानगर का नेतृत्व करने के लिए पदभार ग्रहण करेंगे।

--आईएएनएस

एनएस/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment