(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह में द्वीप-व्यापी विशेष सीमा शुल्क का संचालन 18 दिसंबर को शुरू हुआ। इससे दुनिया को उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करने में चीन का दृढ़ निश्चय दिखाया गया और वैश्विक निवेशकों को चीन के विकास से फायदा उठाने के अवसर दिए गए।
हाल के वर्षों में विदेशी व्यापारियों ने हाईनान में अपना निवेश बढ़ाया। इस साल की पहली तीन तिमाहियों में हाईनान में विदेशी पूंजी के वास्तविक उपयोग में 42.2 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ। सिर्फ हाईखो शहर के च्यांगतोंग नए क्षेत्र में 48 फॉर्च्यून 500 कंपनियों को व्यापार शुरू करने के लिए आकर्षित हुआ।
पीबी लीनर के वैश्विक रखरखाव निदेशक जाइल्स वेरहीके ने कहा कि कच्चा माल पीबी लीनर के लिए सबसे महत्वपूर्ण निवेशों में से एक है। शून्य टैरिफ नीति की बहुत सक्रिय भूमिका है। इससे कंपनी कच्चे माल की स्थिर आपूर्ति स्थापित कर सकेगी।
चीनी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक आदान-प्रदान केंद्र की शोधकर्ता चांग मोनान ने कहा कि चीन के विनिर्माण उद्योग की नकारात्मक सूची पूरी तरह से साफ हो गई है। सेवा व्यापार के खुलेपन की अभी भी बहुत गुंजाइश है। भविष्य में चीन के सेवा व्यापार का खुलापन भविष्य में वैश्विक खुलेपन के लिए एक नया इंजन बनेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us