हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह का पहला सातवीं स्वतंत्रता वाला हवाई मार्ग हुआ आरंभ

हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह का पहला सातवीं स्वतंत्रता वाला हवाई मार्ग हुआ आरंभ

हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह का पहला सातवीं स्वतंत्रता वाला हवाई मार्ग हुआ आरंभ

author-image
IANS
New Update
हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह का पहला सातवीं स्वतंत्रता वाला हवाई मार्ग हुआ आरंभ

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। 21 दिसंबर की सुबह 8:05 बजे चीन के हाईनान प्रांत में स्थित सान्या फीनिक्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सान्या से चेक गणराज्य की राजधानी प्राग जाने वाली उड़ान डीवी481 ने सान्या हवाई अड्डे के सीमा शुल्क की देखरेख में सफलतापूर्वक उड़ान भरी।

Advertisment

इस उड़ान के साथ ही सान्या–प्राग अंतरराष्ट्रीय मार्ग औपचारिक रूप से शुरू हो गया, जो हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह का पहला सातवीं स्वतंत्रता (पूर्ण तृतीय-देश परिवहन अधिकार) वाला परिचालनकारी हवाई मार्ग बन गया है।

सातवीं स्वतंत्रता, जिसे पूर्ण तृतीय-देश परिवहन अधिकार भी कहा जाता है, किसी देश या क्षेत्र की एयरलाइंस को अपने क्षेत्र से बाहर पूरी तरह स्वतंत्र रूप से संचालन करने का अधिकार प्रदान करती है, जिसके अंतर्गत वह दो विदेशी देशों या क्षेत्रों के बीच यात्रियों और माल का परिवहन कर सकती है। यह अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन क्षेत्र में एक उच्च स्तर की खुली व्यवस्था का प्रतीक है।

यह मार्ग कजाखस्तान की स्कैट एयरलाइंस द्वारा बोइंग 737 मैक्स 9 विमान से संचालित किया जा रहा है, जिसमें प्रति सप्ताह एक राउंड-ट्रिप उड़ान निर्धारित है। इस हवाई मार्ग की सुचारू शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए हाइखो सीमा शुल्क ने एयरलाइंस और हवाई अड्डे के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्य तंत्र स्थापित किया है। यह तंत्र मार्ग पंजीकरण, आपातकालीन सहयोग सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में अनुकूलित मार्गदर्शन प्रदान करता है।

साथ ही, सीमा शुल्क ने स्मार्ट निगरानी उपकरणों, स्मार्ट यात्री निरीक्षण प्रणाली, और बिग डेटा तकनीक के एकीकृत उपयोग को सशक्त किया है, जिससे उड़ानों की वास्तविक-समय निगरानी, सुरक्षा नियंत्रण और जोखिम प्रबंधन को सटीक रूप से लागू किया जा सके। अधिकारियों ने विशेष यात्रियों के लिए विशेष मंजूरी चैनल खोले हैं तथा सीमा-पार आवागमन को सुगम बनाने के लिए बहुभाषी परामर्श सेवा दल भी तैनात किया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment