हाथी-पंजा साफ, साइकिल हाफ, भाजपा मछुआरों के साथ : संजय निषाद

हाथी-पंजा साफ, साइकिल हाफ, भाजपा मछुआरों के साथ : संजय निषाद

हाथी-पंजा साफ, साइकिल हाफ, भाजपा मछुआरों के साथ : संजय निषाद

author-image
IANS
New Update
Sanjay Nishad

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुरादाबाद, 2 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति बना रही हैं। इस बीच निषाद पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हमने भाजपा को कहा कि हमें हारी हुई सीट दे दीजिए, उसे जीत में बदल देंगे।

Advertisment

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कहा कि लोकतंत्र में यह व्यवस्था दी गई है कि जो देश के नागरिक हैं, वही वोट डालेंगे।

उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कहा कि जिसकी पार्टी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया, उनको बोलने का कोई हक नहीं है। जनता ने इसलिए उन्हें सत्ता से हटाया कि अर्थव्यवस्था के मामले में देश को आगे बढ़ाना है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष के पास हंगामा करने के अलावा और कुछ नहीं है। जनता ने हल्ला बोल दिया है कि कांग्रेस हटाओ। जनता सब जानती है कि कांग्रेस किसके सहारे सत्ता में आती रही। राहुल गांधी के पास तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं है, पीएम मोदी के पास संतुष्टिकरण है।

संजय निषाद ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार आएगी। जिस नाव में नाविक सवार हो जाते हैं, उसे डूबने नहीं देते हैं। जब तक हाथी का बटन दबाया तो सपा हीरो। जब तक साइकिल का बटन दबाया तो सपा हीरो और जब तक पंजा का बटन दबाया तो कांग्रेस हीरो। जैसे ही 18 प्रतिशत निषाद समुदाय ने हाथी, साइकिल और पंजा का बटन दबाना बंद कर दिया तो तीनों जीरो हो गए। अब पीएम मोदी का बटन दबा दिया तो वह हीरो हो गए। आज के समय में हाथी-पंजा हो गई साफ, साइकिल हो गई हाफ और भाजपा हो गई मछुआरों के साथ।

--आईएएनएस

डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment