गुरदासपुर, 22 मई (आईएएनएस)। पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव दोस्तपुर के पास गुरुवार को बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश जसपाल सिंह उर्फ जस्सी गोली लगने से घायल हो गया। उसे गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दोस्तपुर रोड पर नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान जसपाल सिंह नामक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से गुजर रहा था। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने मोटरसाइकिल की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी की एक गोली पुलिस वाहन पर लगी। जबकि, एक गोली मिस हो गई।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी की पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर ही उसे काबू कर लिया और उससे पिस्टल बरामद किया। घायल होने के कारण आरोपी को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जसपाल सिंह उर्फ जस्सी बटाला का रहने वाला है और उस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। पूछताछ में यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किन वारदातों में शामिल रहा है।
एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई है। मामले की जांच जारी है और आरोपी से आगे की पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर आरोपी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
--आईएएनएस
एसएचके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.